ZOHO Mail पर शिफ्ट हुए गृहमंत्री अमित शाह, ज्वॉइन होते ही आया ZOHO के फाउंडर का रिप्लाई, जानिए क्या आया रिप्लाई

शिव शंकर सविता- डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने अब अपना ईमेल प्लेटफॉर्म Zoho Mail (जोहो मेल) पर शिफ्ट कर लिया है। इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी जोहो का उपयोग शुरू कर चुके हैं। इन मंत्रियों ने पहले ही अपने-अपने मंत्रालयों और अधिकारियों से भारतीय टेक प्लेटफॉर्म को अपनाने की अपील की थी।

नए अकाउंट की जानकारी एक्स पर दी

अमित शाह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि “सभी को नमस्कार, मैंने जोहो मेल पर स्विच कर लिया है। कृपया मेरे ईमेल एड्रेस में हुए बदलाव पर ध्यान दें। मेरा नया ईमेल एड्रेस amitshah.bjp@zohomail.in है। भविष्य में पत्राचार के लिए इसी एड्रेस का उपयोग करें। आपका इस विषय पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।”

अमित शाह के एक्स पर पोस्ट करते ही आया फाउंडर का रिप्लाई

शाह की इस घोषणा के कुछ ही देर बाद Zoho Workplace ने उनके पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा भारतीय इनोवेशन को अपनाना बेहद प्रेरणादायक है। धन्यवाद अमित शाह जी, हमें गर्व है कि आप हमारे साथ हैं। जोहो के फाउंडर और सीईओ श्रीधर वेम्बु ने भी शाह के इस कदम का स्वागत करते हुए लिखा कि “यह भारतीय तकनीक और आत्मनिर्भर डिजिटल इकोसिस्टम के लिए ऐतिहासिक क्षण है। हमें खुशी है कि भारत के शीर्ष नेता अब घरेलू सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस को प्राथमिकता दे रहे हैं।”

क्या है जोहो (Zoho)?

Zoho एक भारतीय मल्टीनेशनल टेक कंपनी है, जिसका मुख्यालय चेन्नई में है। कंपनी दुनिया भर में छोटे से लेकर बड़े उद्यमों तक के लिए क्लाउड-बेस्ड बिजनेस सॉल्यूशंस प्रदान करती है। इसके 55 से अधिक प्रोडक्ट्स जैसे Zoho CRM, Zoho Books, Zoho Desk, Zoho Projects और Zoho Mail विश्वभर में लोकप्रिय हैं।

क्यों है जोहो मेल खास?

जोहो मेल पूरी तरह एड-फ्री और सिक्योर ईमेल सर्विस है, जिसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और मजबूत डेटा प्रोटेक्शन फीचर्स मौजूद हैं। यह सिर्फ ईमेल नहीं बल्कि कैलेंडर, नोट्स, टू-डू लिस्ट और कॉन्टैक्ट मैनेजमेंट जैसी सुविधाओं के साथ एक संपूर्ण वर्कप्लेस सूट है।

अमित शाह ने दिया फाउंडर को रिप्लाई

दिलचस्प बात यह रही कि शाह ने अपने पोस्ट के अंत में लिखा ृकि “Thank you for your kind attention to this matter.”
यह वही लाइन है, जिसका उपयोग हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अपने X पोस्ट्स में कर रहे हैं।