कल होगा सीएम योगी आदित्यनाथ का जालौन दौरा, देंगे 1900 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1000 से अधिक पुलिसकर्मी

डिजिटल डेस्क- जालौन में कल होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। बता दें कि मुख्यमंत्री का दौरा 9 अक्टूबर को प्रस्तावित है, जिसके मद्देनज़र झांसी, कानपुर और लखनऊ से वरिष्ठ अधिकारी जालौन पहुंच चुके हैं और तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान लगभग 1900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

हेलीपैड तैयार, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पुलिस लाइन मैदान में हेलीपैड तैयार किया गया है, जहां से मुख्यमंत्री का काफिला सुरक्षा घेरे में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगा। पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स को तैनात किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए 2 अपर पुलिस अधीक्षक, 9 क्षेत्राधिकारी (सीओ), 65 थाना प्रभारी, 260 सब इंस्पेक्टर और 700 कॉन्स्टेबल लगाए गए हैं।

कार्यक्रम स्थल को किया गया किले में तब्दील

इसके अलावा सुरक्षा दृष्टि से पुलिस लाइन, इकलासपुरा बाईपास, चुरखी बाईपास से लेकर उरई के इंद्रा स्टेडियम तक पूरे मार्ग को किले में तब्दील कर दिया गया है। मुख्यमंत्री की रैली के मद्देनज़र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ एंटी-सेबोटाज टीम और बम निरोधक दस्ते भी मुस्तैद रहेंगे।

इंद्र स्टेडियम से करेंगे कई विकास कार्यों की घोषणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उरई के इंद्रा स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह सरकार की विकास योजनाओं और चल रही परियोजनाओं की जानकारी जनता को देंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिले के कई विकास कार्यों की घोषणा भी हो सकती है। इधर, झांसी, कानपुर और लखनऊ से आए प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर सभी विभागों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे कर लिए जाएं।

सभा स्थल में आने वालों के लिए तैयारियां पूरी

वहीं स्थानीय प्रशासन ने जनसभा स्थल पर पंडाल, पेयजल, पार्किंग, ट्रैफिक रूट डायवर्जन और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है। जिला प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं, और जनता के लिए कार्यक्रम को “सुरक्षित, व्यवस्थित और ऐतिहासिक” बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।