करवा चौथ 2025: करवा चौथ पर पहनें सेलेब्स से इंस्पायर्ड ट्रेंड बनारसी साड़ी, स्टाइलिश लुक देख हर कोई पूछेगा कहां से खरीदी?

KNEWS DESK- करवा चौथ हर साल सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास अवसर होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और खुद को खूबसूरत और पारंपरिक अंदाज में सजाती हैं। इस मौके पर साड़ी का चुनाव आपके लुक को चार चांद लगा देता है।

इस साल के करवा चौथ ट्रेंड में बनारसी और सिल्क साड़ियों का बोलबाला है। अगर आप भी करवा चौथ पर स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो बॉलीवुड और टीवी की खूबसूरत दीवाज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ सेलेब्रिटी-इंस्पायर्ड साड़ी लुक्स:

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की बनारसी साड़ी स्टाइल इस करवा चौथ पर एकदम परफेक्ट विकल्प है। यह लुक एलिगेंट होने के साथ-साथ परंपरागत भी है। आप चाहें तो अलग पैटर्न या रंगों वाली बनारसी साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।

रेखा

रेखा हमेशा अपने साड़ी स्टाइल के लिए चर्चित रहती हैं। इस करवा चौथ, गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी पहनकर आप रेखा जैसी ग्लैमरस और क्लासिक लुक पा सकती हैं।

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा की साड़ी स्टाइल करवा चौथ के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। अगर यह आपका पहला करवा चौथ है, तो इस लुक को अपनाकर आप खुद को खास महसूस कर सकती हैं।

दीपिका पादुकोण

दीपिका का पिंक बनारसी साड़ी वाला लुक रॉयल और आकर्षक है। इस साड़ी में आप इस करवा चौथ पर बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएंगी।

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी की साड़ी स्टाइल भी इस अवसर के लिए बेस्ट है। यह लुक आपको ट्रेडिशनल और एलीगेंट दोनों तरह का वाइब देगा। इस करवा चौथ, अपने लुक को खास बनाने के लिए इन सेलेब्स-इंस्पायर्ड साड़ियों को ट्राय करें और अपने ट्रेडिशनल अंदाज में ग्लैमरस टच जोड़ें।