KNEWS DESK- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार दोपहर बाद रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ नेता और पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खां से उनके आवास पर मुलाकात की। यह दोनों नेताओं की लगभग तीन साल बाद आमने-सामने बातचीत है, जिसे लेकर सियासी हलकों में काफी उत्सुकता रही।
अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में उतरा, जहां पहले से भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। यूनिवर्सिटी और आजम खां के घर के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया। सुरक्षा के लिहाज से तीन मजिस्ट्रेट और सीओ स्तर के अधिकारी तैनात रहे। पुलिस ने मीडिया को आजम खां के आवास से दूर ही रोक दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री के रामपुर पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। यूनिवर्सिटी परिसर में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे, जो लगातार “अखिलेश यादव जिंदाबाद” और “आजम खां जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव समेत वरिष्ठ नेता वहां पहले से ही मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव और आजम खां के बीच यह मुलाकात लगभग एक घंटे तक चलने की संभावना है। इस दौरान आपसी गिले-शिकवे दूर करने की कोशिश होगी। आजम खां की सेहत का हालचाल लिया जाएगा। पार्टी संगठन, रणनीति और आगामी चुनावों पर चर्चा हो सकती है। रामपुर स्थित सपा जिला कार्यालय को लेकर चल रहे विवाद पर भी बात होगी।
रामपुर में सपा कार्यालय को प्रशासन द्वारा खाली करने के नोटिस के बाद कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है।
जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने जानकारी दी कि पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला सभा और युवा संगठन के प्रतिनिधि भी अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे और उन्हें पूरी रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार तय की जाएगी।