KNEWS DESK- रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत से पहले खेले जा रहे एक वार्म-अप मुकाबले में मंगलवार को एक ऐसी घटना हुई जिसने खेल भावना की गरिमा को ठेस पहुंचाई। मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और युवा गेंदबाज मुशीर खान के बीच मैदान पर हुई भिड़ंत ने भारतीय क्रिकेट को एक बार फिर विवादों के घेरे में ला खड़ा किया।
मैच महाराष्ट्र और मुंबई के बीच खेला जा रहा था। पृथ्वी शॉ ने इस अभ्यास मैच में शानदार 181 रन बनाए थे और बेहतरीन लय में दिख रहे थे। लेकिन जैसे ही वे मुशीर खान की गेंद पर स्वीप खेलने की कोशिश में कैच आउट हुए, कहानी ने मोड़ ले लिया।
आउट होने के बाद, जब शॉ पवेलियन लौट रहे थे, तभी मुशीर ने उन्हें कथित तौर पर एक “send-off” दिया — यानी कुछ ऐसा कहा या इशारा किया जो शॉ को नागवार गुज़रा।
इसके बाद शॉ ने गुस्से में बल्ला उठाया और मुशीर की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने मुशीर का कॉलर पकड़ लिया और बल्ले को हवा में घुमाने की कोशिश की। मामला बढ़ता, उससे पहले अंपायर और दूसरे खिलाड़ी बीच-बचाव कर विवाद को शांत करने में कामयाब रहे।
इस पूरी घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई क्रिकेट प्रेमियों और पूर्व खिलाड़ियों ने इसे “खेल भावना के खिलाफ” बताया, जबकि कुछ ने इसे तनाव में आई प्रतिक्रिया करार दिया।
अब सबकी नजर बीसीसीआई पर टिकी है कि वह इस व्यवहार पर क्या रुख अपनाती है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “घटना गंभीर है। अगर रिपोर्ट्स और फुटेज में सच्चाई मिलती है, तो शॉ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है।”