पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवंदा का निधन, 11 दिन से वेंटिलेटर पर चल रही थी जिंदगी की जंग

डिजिटल डेस्क- पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता राजवीर जवंदा का निधन हो गया है। वे बीते 11 दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। 27 सितंबर को वे एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरकार बुधवार को उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पिंजौर-नालागढ़ रोड पर हुआ था एक्सीडेंड

राजवीर जवंदा का हादसा पंचकूला के पिंजौर-नालागढ़ रोड पर हुआ था। जानकारी के मुताबिक, वे अपनी बीएमडब्ल्यू बाइक से बद्दी से पिंजौर की ओर जा रहे थे। तभी सेक्टर-30 टी प्वाइंट के पास अचानक सड़क पर दो सांडों की लड़ाई चल रही थी। उन्हें बचाने के चक्कर में राजवीर की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और वे जोर से सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा था।

सलामती की लगातार हो रही थी दुआएं

उनकी हालत में सुधार की उम्मीद में गांव पौना (जिला लुधियाना) और आसपास के इलाकों में लोग लगातार उनकी सलामती के लिए दुआएं कर रहे थे। गांव के गुरुद्वारों में अखंड पाठ और अरदासें जारी थीं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। राजवीर की मां परमजीत कौर गांव की सरपंच रह चुकी हैं। परिवार और गांववालों को उनके जाने का गहरा सदमा पहुंचा है। राजवीर जवंदा का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा। बचपन में ही दूरदर्शन की एक शूटिंग के दौरान उनकी आवाज की तारीफ हुई थी, जिसके बाद उन्होंने संगीत को करियर बनाने का फैसला किया। उन्होंने जगरांव से स्कूलिंग और पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से थिएटर और टेलीविजन में एमए किया।

इन गानों ने दिलाई थी पहचान

2014 में उन्होंने अपने पहले एलबम “मुंडा लाइक मी” से संगीत की दुनिया में कदम रखा। 2016 में आया उनका गाना “कली जवंदे दी” सुपरहिट हुआ और इसके बाद वे युवा दिलों की धड़कन बन गए। “मुकाबला”, “कंगणी”, “पटियाला शाही पग”, “सरनेम”, “लैंडलॉर्ड” जैसे गानों से उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई। राजवीर जवंदा ने एक्टिंग में भी अपना लोहा मनवाया। 2018 में फिल्म “सूबेदार जोगिंदर सिंह” से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने “काका जी”, “जिंद जान”, “मिंदो तहसीलदारनी” और “सिकंदर 2” जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं।