KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। इसी कड़ी में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की एक अहम बैठक आज होने जा रही है, जिसमें आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा और अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे, जो डिजिटल माध्यम से इस बैठक में शामिल होंगे।
बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी ऑनलाइन भाग लेंगे। फिलहाल वे अपने दक्षिण अमेरिका दौरे पर हैं, लेकिन चुनावी रणनीति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने इस बैठक में हिस्सा लेने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सीईसी के अन्य प्रमुख सदस्य – सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, अमी याज्ञनिक, उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंह देव और अन्य वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), भाकपा, और भाकपा (माले) जैसे दलों के साथ गठबंधन में है। यह महागठबंधन राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को चुनौती देने की तैयारी में है, जिसमें भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम, और अन्य सहयोगी दल शामिल हैं।
हालांकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने अब तक सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि सीईसी की इस बैठक में सीटों को लेकर भी अंतिम सहमति बन सकती है।
कांग्रेस ने हाल ही में बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ का आयोजन किया था, जिसे राज्य के विभिन्न जिलों में निकाला गया। इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मिलकर किया। यात्रा के दौरान मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना भी की गई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि “बिहार इस बार पूरे देश को बदलाव का रास्ता दिखाने जा रहा है।”