प्रधानमंत्री मोदी करेंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन, मुंबई मेट्रो और अन्य परियोजनाओं की भी देंगे सौगात

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) के पहले चरण का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे मुंबईवासियों को भूमिगत मेट्रो-3 एक्वा लाइन की सौगात भी देंगे। प्रधानमंत्री का यह दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरा (8 और 9 अक्टूबर) राज्य में बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण के लिए अहम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, पीएम मोदी बुधवार दोपहर 3 बजे नवी मुंबई पहुंचेंगे और हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 3:30 बजे NMIA का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के उपरांत प्रधानमंत्री मुंबई में कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत की अब तक की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर विकसित किया गया है। 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह एयरपोर्ट मुंबई महानगर क्षेत्र को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के साथ मिलकर सेवा देगा। इसका उद्देश्य मौजूदा एयरपोर्ट पर भीड़ को कम करना और मुंबई को वैश्विक बहु-हवाई अड्डा प्रणाली वाले शहरों की श्रेणी में लाना है।

1160 हेक्टेयर में फैला NMIA, अत्याधुनिक तकनीक और पर्यावरण-संवेदनशील डिज़ाइन के साथ विकसित किया गया है। इसके पूर्ण संचालन के बाद यह प्रति वर्ष 9 करोड़ यात्रियों और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो को संभाल सकेगा।

NMIA को विशेष रूप से यात्रियों की सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें एक स्वचालित पीपल मूवर (APM) प्रणाली होगी, जो चारों यात्री टर्मिनलों को आपस में जोड़ने का काम करेगी। इसके अलावा, लैंडसाइड APM भी मौजूद होगा जो शहर के अन्य हिस्सों को एयरपोर्ट से जोड़ने में मदद करेगा।

सतत विकास को ध्यान में रखते हुए, एयरपोर्ट में स्थायी विमानन ईंधन (SAF) के लिए विशेष भंडारण सुविधाएं, लगभग 47 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता, और ईवी बस सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह भारत का पहला हवाई अड्डा होगा जो वाटर टैक्सी सेवा से भी जुड़ा होगा।

प्रधानमंत्री मोदी मुंबई मेट्रो की मेट्रो-3 एक्वा लाइन के पहले चरण का भी उद्घाटन करेंगे। यह भूमिगत मेट्रो लाइन दक्षिण और उत्तर मुंबई को जोड़ेगी, जिससे लाखों यात्रियों को बेहतर और तेज़ सार्वजनिक परिवहन सेवा उपलब्ध होगी।

अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर से भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी, व्यापार, रक्षा और तकनीकी सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। इस मुलाकात को भारत-ब्रिटेन संबंधों को एक नई दिशा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।