KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्डकार्ड एंट्री के बाद से ही क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर लगातार सुर्खियों में हैं। शो में आते ही उन्होंने कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को अपना टारगेट बना लिया है। बीते एपिसोड में उन्होंने तान्या की तुलना राखी सावंत से की थी और उनके सामने ही बाहरी दुनिया की बातें कहकर माहौल गर्मा दिया था। अब लेटेस्ट प्रोमो में मालती चाहर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए तान्या को पूल में धक्का दे दिया, जिसके बाद तान्या फूट-फूटकर रोने लगीं।
दरअसल, घर में इस वक्त नॉमिनेशन टास्क चल रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटा गया है। इस टास्क में कैप्टन फरहाना और वाइल्डकार्ड सदस्य मालती डायन की भूमिका निभा रही हैं। उन्हें जिसे नॉमिनेट करना होता है, उसे पूल में धकेलना होता है। इसी दौरान मालती ने तान्या को इतनी जोर से धक्का दिया कि घर के सभी सदस्य हैरान रह गए।
https://x.com/ColorsTV/status/1975468850276622703
तान्या ने उस वक्त साड़ी पहनी हुई थी, और पानी में गिरते ही वे रोने लगीं। जब मालती ने पूछा, “क्यों रो रही हो?” तो तान्या ने कहा कि उन्हें गुस्सा नहीं है। इस पर मालती ने तंज कसते हुए कहा, “रो जितना रोना है, अभी फिर से धकेलूंगी।”
बाद में मालती ने घरवालों के सामने तान्या पर तंज कसते हुए कहा, “ऐसा नहीं है कि तान्या सिर्फ साड़ी पहनती है। उसे पता था कि टास्क में पानी में जाना है, फिर भी साड़ी पहनकर आई ताकि ड्रामा कर सके। ये सब उसके इम्पॉर्टेंस पाने के तरीके हैं।”
मालती की यह हरकत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कुछ फैंस मालती को “ओवरकॉन्फिडेंट” बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि वह शो में नया मसाला लेकर आई हैं। अब देखना होगा कि सलमान खान वीकेंड के वार में इस पूरे ड्रामे पर क्या रिएक्शन देते हैं।