Pati Patni Aur Panga में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने बताया शादी का प्लान, कहा – ‘एक साल के अंदर…’

KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश फैंस के लिए एक बार फिर खुशखबरी लेकर आए हैं. कपल को हाल ही में कलर्स के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में देखा गया, जहां उन्होंने अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी और खुलासा किया कि वे अगले एक साल में शादी करने वाले हैं.

शादी की खबर का हुआ खुलासा

शो में अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की संगीत सेरेमनी का हिस्सा बनने के लिए करण और तेजस्वी को गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. इस दौरान शो की थीम के अनुसार दोनों की कंपैटिबिलिटी टेस्ट भी हुई और उन्हें कई कपल गेम्स खेले गए. गेम्स के दौरान पूछे गए सवाल पर कि “शादी कब करेंगे?” दोनों को दो ऑप्शन दिए गए —

  1. एक साल में शादी
  2. दो साल में शादी

करण और तेजस्वी ने साथ मिलकर पहला ऑप्शन चुना, यानी अगले एक साल में वे शादी के बंधन में बंध जाएंगे. करण ने इस मौके पर कहा, “मैं तो पहले से ही रेडी था, लेकिन तेजस्वी तैयार नहीं थी. अब दोनों ही तैयार हैं और एक साल के अंदर शादी हो जाएगी.”

https://www.instagram.com/reel/DPWCmRkjdjc/

कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

करण और तेजस्वी की मुलाकात ‘बिग बॉस 15’ के सेट पर हुई थी. पहले दोनों अच्छे दोस्त बने, और शो खत्म होने तक यह दोस्ती प्यार में बदल गई. अब तक कपल को डेट करते हुए 4 साल पूरे हो चुके हैं.

करण और तेजस्वी को अक्सर साथ में वेकेशन एन्जॉय करते और टीवी शोज में साथ में आते हुए देखा जाता है. फैंस दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं और इस शादी की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ गई है.