KNEWS DESK – व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. अब चैट करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंपनी जल्द ही एक ऐसा फीचर लाने जा रही है, जिसके जरिए यूजर्स सिर्फ यूजरनेम के माध्यम से बातचीत शुरू कर सकेंगे. फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में टेस्टिंग फेज में है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
अब तक नंबर था अनिवार्य
व्हाट्सएप जब 2009 में लॉन्च हुआ था, तब से लेकर अब तक किसी भी यूजर को अकाउंट बनाने या चैट करने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करना जरूरी था. बिना नंबर के बातचीत शुरू करना संभव नहीं था. लेकिन बहुत से लोग चाहते हैं कि वे किसी अनजान व्यक्ति या ग्रुप में अपनी प्राइवेसी बरकरार रखें, इसलिए यह नया बदलाव उनके लिए राहत लेकर आएगा.
अब यूजरनेम से होगी चैट
मेटा अब व्हाट्सएप में एक ऐसा फीचर जोड़ रही है, जिसमें यूजर अपने मोबाइल नंबर की जगह यूजरनेम से चैट कर सकेंगे. यह सिस्टम टेलीग्राम की तरह काम करेगा, जहां यूजर किसी के हैंडल से सीधे बातचीत कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, WABetaInfo ने इसे व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में देखा है.
यूजरनेम बनाने के नियम
यूजर्स को सुरक्षा और पहचान की गड़बड़ियों से बचाने के लिए व्हाट्सएप ने कुछ सख्त नियम तय किए हैं| यूजरनेम में कम से कम एक अक्षर होना जरूरी होगा. लंबाई 3 से 30 कैरेक्टर के बीच होनी चाहिए. केवल लोअरकेस अक्षर (a-z), नंबर (0-9), पीरियड (.) और अंडरस्कोर (_) का इस्तेमाल किया जा सकेगा. शुरुआत या अंत में पीरियड नहीं होगा और दो लगातार पीरियड की अनुमति नहीं होगी. “www.” या डोमेन (.com आदि) जैसे शब्द शामिल नहीं किए जा सकेंगे. डुप्लिकेट यूजरनेम की अनुमति नहीं होगी — यानी जो नाम पहले से किसी के पास है, उसे कोई और नहीं चुन सकेगा. इन सभी नियमों का उद्देश्य है यूजर्स को फेक अकाउंट, स्कैम और आइडेंटिटी चोरी से सुरक्षित रखना.
अभी टेस्टिंग फेज में
अभी यह फीचर शुरुआती टेस्टिंग स्टेज में है. बीटा यूजर्स केवल अपना यूजरनेम रिजर्व या लॉक कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल उससे चैट शुरू नहीं कर सकते. कंपनी इस फीचर को पब्लिक रिलीज से पहले कई सुरक्षा जांचों से गुजार रही है.
कब लॉन्च होगा?
हालांकि व्हाट्सएप ने अभी इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इसके आने से यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी, आसान कनेक्शन और एक नया चैटिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है.