KNEWS DESK – बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. जहां हर तरफ शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर और विकी कौशल की फिल्मों की बातें हो रही हैं, वहीं कार्तिक भी किसी से कम नहीं. उनकी पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी, और अब फैंस बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं.
हाल ही में खबर आई थी कि कार्तिक और डायरेक्टर अनुराग बसु की नई फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी, जिससे आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘Thama’ से क्लैश होने वाला था. लेकिन अब यह टक्कर फिलहाल टल गई है, क्योंकि मेकर्स ने इस म्यूजिकल लव स्टोरी को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है.
रीशूट और नया लुक बना वजह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के कुछ हिस्सों को दोबारा शूट करने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि लगभग 10 दिन के सीन्स जो पहले शूट हो चुके थे, उन्हें अब फिल्म से हटा दिया गया है. मेकर्स इन सीन को दोबारा शूट करना चाहते हैं ताकि कार्तिक के किरदार को नया और फ्रेश लुक दिया जा सके.
टीम को लगता है कि फिल्म की कहानी और इमोशन्स को और असरदार बनाने के लिए यह बदलाव जरूरी हैं. इसलिए वे छोटे-मोटे एडिट्स नहीं, बल्कि पूरा सीक्वेंस फिर से शूट कर रहे हैं. फिल्म का री-शूट अब शुरू हो चुका है.
फिल्म का नया नाम और रिलीज डेट
अनुराग बसु की इस फिल्म का टाइटल पहले तक सीक्रेट रखा गया था, लेकिन अब खुलासा हो गया है — फिल्म का नाम है ‘तू मेरी जिंदगी है’. यह फिल्म कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की पहली ऑनस्क्रीन जोड़ी होगी, जिससे फैंस में पहले से ही एक्साइटमेंट है.
पहले इसे दिवाली 2025 पर रिलीज किया जाना था, मगर अब इसे 1 मई 2026 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा. पोस्ट-प्रोडक्शन और री-शूट की वजह से मेकर्स ने यह डेट चुनी है.
अब होगी बड़ी टक्कर!
दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक आर्यन की यह फिल्म अब रितेश देशमुख की ‘राजा शिवाजी’ से टकराएगी. इस फिल्म में संजय दत्त और अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यानी 2026 की मई में बॉक्स ऑफिस पर होगी कार्तिक बनाम संजय दत्त की जबरदस्त भिड़ंत!