60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी से 4 घंटे तक पूछताछ, EOW ने घर पहुंचकर दर्ज किया बयान

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. लंबे वक्त से चल रहे 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में अब मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शिल्पा शेट्टी से उनके घर पर जाकर पूछताछ की है. जानकारी के मुताबिक, यह पूछताछ करीब साढ़े चार घंटे तक चली, जिसमें शिल्पा ने पुलिस को पूरा सहयोग किया और कई अहम डॉक्यूमेंट्स भी सौंपे.

घर पर हुई पूछताछ, शिल्पा ने दी बैंक डिटेल्स

EOW की टीम शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित घर पर पहुंची और वहीं उनका बयान दर्ज किया. सूत्रों के अनुसार, एक्ट्रेस ने अपनी विज्ञापन कंपनी (Ad Company) से जुड़े बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी पुलिस को दी है. इस पूछताछ के दौरान शिल्पा शांत और सहयोगी रहीं. उन्होंने कहा कि वे जांच एजेंसी को हर जरूरी दस्तावेज और जानकारी देने को तैयार हैं.

मामले की जड़

यह पूरा विवाद व्यवसायी दीपक कोठारी की शिकायत से जुड़ा है. उन्होंने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. दीपक कोठारी का कहना है कि शिल्पा और राज की कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ में उन्होंने 2015 से 2023 के बीच निवेश किया था. उस समय उन्हें इस बिजनेस में इनवेस्ट करने के लिए मनाया गया था, लेकिन बाद में भारी नुकसान हुआ.

दीपक ने आरोप लगाया है कि उनका पैसा वापस नहीं किया गया और कंपनी बंद कर दी गई. इसी आधार पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

राज कुंद्रा ने दी अपनी सफाई

सूत्रों के मुताबिक, राज कुंद्रा ने पुलिस को बताया कि शिकायतकर्ता दीपक कोठारी की NBFC से 60 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था, जिसे बाद में कंपनी में इक्विटी शेयर के रूप में एडजस्ट किया गया. राज कुंद्रा ने अपने दावे के समर्थन में प्रमोशनल तस्वीरें और दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे हैं.

क्यों फंसीं शिल्पा शेट्टी?

इस केस में शिल्पा शेट्टी का नाम इसलिए शामिल है क्योंकि वह कंपनी की प्रमुख शेयर होल्डर थीं. इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के कई प्रमोशनल इवेंट्स में भाग लिया था. हालांकि, शिल्पा का कहना है कि उनका कंपनी के वित्तीय फैसलों से कोई लेना-देना नहीं था और वे केवल ब्रांड प्रमोशन का हिस्सा थीं.

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की जांच में तेजी दिखा रही है. अब तक शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और चार अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. शिल्पा द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच फिलहाल जारी है.