KNEWS DESK – खान परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है. बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान एक नन्हीं परी के माता-पिता बन गए हैं. शूरा ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है. इस खुशखबरी के बाद से ही पूरा खान परिवार जश्न के मूड में है.
खान परिवार में आई लक्ष्मी
अरबाज और शूरा की बेटी के जन्म से खान परिवार में खुशियों की बौछार हो गई है. दादी सलमा खान और हेलेन सबसे पहले अस्पताल पहुंचीं और नवजात को प्यार से देखा. इसके बाद बड़े भाई सलमान खान भी अपनी भतीजी से मिलने पहुंचे.
अस्पताल पहुंचे सलमान खान
सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अस्पताल में एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं. चेहरे पर मुस्कान और आंखों में खुशी साफ झलक रही थी. सलमान ने मीडिया को हाथ हिलाकर अभिवादन किया और पैप्स को खुशी से पोज भी दिए. अंकल बनने की खुशी उनके हाव-भाव में साफ नजर आई.
https://www.instagram.com/p/DPeASTrE3NL/
सलमान खान अस्पताल में भारी सिक्योरिटी के बीच पहुंचे. उनके साथ पुलिसकर्मी भी नजर आए. गाड़ी से उतरते ही उन्होंने पैपराज़ी को हाय किया और अस्पताल के अंदर चले गए. सलमान के इस वीडियो पर फैंस लगातार बधाई संदेश दे रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं – “अब खान परिवार में एक और स्टार आ गया!”
अरहान खान भी पहुंचे बहन से मिलने
अरबाज खान की पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से हुए बेटे अरहान खान भी अपनी छोटी बहन से मिलने अस्पताल पहुंचे. पूरे परिवार को इस मौके पर बेहद खुश देखा गया.
बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान ने पिछले साल 24 दिसंबर 2024 को फैमिली की मौजूदगी में निकाह किया था. शूरा अरबाज की दूसरी पत्नी हैं. दोनों के बीच करीब 23 साल का ऐज गैप है, लेकिन कपल की बॉन्डिंग ने उम्र को महज़ एक नंबर साबित किया.