कॉमेडी क्वीन भारती सिंह बनने वाली हैं दोबारा मां, पहाड़ की चोटी पर किया अनाउंस

KNEWS DESK – कॉमेडी की दुनिया की सबसे प्यारी चेहरों में से एक भारती सिंह एक बार फिर खुशियों से सराबोर हैं. भारती दूसरी बार मां बनने वाली हैं और उन्होंने यह गुड न्यूज अपने फैंस के साथ बेहद यूनिक अंदाज़ में शेयर की है.

भारती सिंह ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर यह खुशखबरी दी. इसके साथ ही उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक खास व्लॉग भी अपलोड किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

स्विट्जरलैंड की पहाड़ियों से आई खुशखबरी

व्लॉग में भारती और हर्ष अपनी फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड की ट्रिप पर नजर आ रहे हैं. दोनों ने परिवार को इस गुड न्यूज के लिए एक खूबसूरत सरप्राइज देने का प्लान बनाया था. भारती और हर्ष परिवार को लेकर एक ऊंचे पहाड़ की चोटी पर पहुंचे, जहां उन्होंने हाथ में एक पोस्टर थामा हुआ था, जिस पर लिखा था, “गोला बड़ा भाई बनने वाला है!”

जैसे ही फैमिली ने यह पोस्टर देखा, सब खुशी से झूम उठे. सभी ने भारती और हर्ष को गले लगाकर बधाई दी. भारती और हर्ष ने पहले किसी को भी अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं बताया था, इसलिए यह सरप्राइज सबके लिए बेहद खास रहा.

गोला का क्यूट अनाउंसमेंट

व्लॉग का सबसे प्यारा पल तब आया जब भारती और हर्ष के बेटे गोला (लक्ष्य) ने अपनी टी-शर्ट के ज़रिए क्यूट अंदाज में गुड न्यूज दोहराई. गोला की टी-शर्ट पर लिखा था, “मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं.” फैंस को यह पल इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर व्लॉग को लाखों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.

भारती सिंह ने 3 अप्रैल 2022 को बेटे लक्ष्य (गोला) को जन्म दिया था. उस वक्त भी भारती और हर्ष ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी का सफर अपने फैंस के साथ शेयर किया था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.