KNEWS DESK – कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा है। कई सितारों ने इस बीमारी से हार मान ली, तो कुछ अब भी मजबूती से लड़ रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जिन्होंने कैंसर को मात देकर नई उम्मीद जगाई — जैसे सोनाली बेंद्रे और संजय दत्त। अब इस जंग में एक बार फिर वेटरन एक्ट्रेस नफीसा अली ने अपनी अटूट हिम्मत से सबको प्रेरित किया है।
68 वर्षीय नफीसा अली इन दिनों चौथे स्टेज के पेरिटोनियल कैंसर से जूझ रही हैं। वह कीमोथेरेपी ले रही हैं और हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बाल्ड लुक वाली तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा — “Positive Power”, जो उनकी हिम्मत और सकारात्मक सोच को बयां करता है।
सोशल मीडिया पर नफीसा की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। बीमारी के बावजूद उनके चेहरे की मुस्कान और आत्मविश्वास लोगों के लिए बड़ी प्रेरणा बन रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DPauurHiRw4/
कुछ दिन पहले ही नफीसा ने एक पोस्ट में बताया था कि कीमोथेरेपी के कारण उनके बाल झड़ने लगे हैं, इसलिए उन्होंने खुद ही सिर मुंडवाने का फैसला लिया। उन्होंने लिखा था, “मैं अपने शरीर में होने वाले हर बदलाव को स्वीकार कर रही हूं। मैं जिंदगी से बहुत प्यार करती हूं।”
18 सितंबर को उन्होंने एक और पोस्ट साझा की थी, जिसमें बताया कि सर्जरी फिलहाल संभव नहीं है, इसलिए उन्हें कीमोथेरेपी पर लौटना पड़ा है। उन्होंने कहा था, “यह मेरी जिंदगी का नया अध्याय है, और मैं इसे पूरे विश्वास और प्यार के साथ स्वीकार कर रही हूं।”
बता दें, नफीसा अली को पहली बार 2018 में पेरिटोनियल कैंसर का पता चला था। लंबी चिकित्सा के बाद 2019 में डॉक्टरों ने उन्हें कैंसर-फ्री घोषित किया था। लेकिन अब फिर से यह बीमारी लौट आई है। बावजूद इसके, नफीसा ने हार नहीं मानी है और हर पोस्ट के जरिए वह सकारात्मकता का संदेश देती हैं।