टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Tata Sierra, जानें SUV के दमदार फीचर्स

KNEWS DESK – भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की आइकॉनिक SUV Tata Sierra अपने नए ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) वर्जन के साथ वापसी करने जा रही है। हाल ही में यह SUV टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर देखी गई है, जिससे इसके लॉन्च की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं। टाटा मोटर्स ने इस मॉडल का अपडेटेड रूप Bharat Mobility Global Expo 2025 में पेश किया था, जहां इसे लोगों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था।

टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

ताजा स्पाई तस्वीरों में Tata Sierra ICE को पूरी तरह कैमोफ्लॉज में देखा गया है, ताकि इसके डिजाइन की पूरी झलक लॉन्च से पहले न मिले। खास बात यह है कि इस बार SUV एक पेट्रोल पंप पर रीफ्यूलिंग करती दिखी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पेट्रोल इंजन वेरिएंट हो सकता है। टेस्टिंग की लगातार खबरें साफ करती हैं कि यह मॉडल अब अपनी लॉन्चिंग के बेहद करीब है।

डिजाइन में मॉडर्न और क्लासिक का मेल

Expo में दिखाए गए कॉन्सेप्ट और इन स्पाई तस्वीरों से संकेत मिलता है कि नई Tata Sierra में फुल LED हेडलाइट्स, फ्रंट और रियर में फुल-विथ लाइटबार, ब्लैक्ड-आउट ORVMs, सिग्नेचर C-पिलर्स, फ्लश डोर हैंडल्स और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इन एलिमेंट्स के जरिए SUV को एक प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक दिया जाएगा, वहीं पुरानी Sierra की पहचान भी बरकरार रखी जाएगी।

लग्जरी और हाई-टेक इंटीरियर

पिछले स्पाई शॉट्स के आधार पर Tata Sierra ICE का कैबिन पूरी तरह नया और हाई-टेक होगा। इसमें तीन बड़े डिस्प्ले स्क्रीन दिए जा सकते हैं|

  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन
  • फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन

इनका साइज करीब 12.3 इंच होगा और ये फ्लोटिंग डिजाइन में होंगी। इसके साथ ड्यूल-टोन फिनिश, सॉफ्ट-टच मटेरियल और एंबिएंट लाइटिंग के जरिए केबिन को प्रीमियम लुक और आरामदायक अनुभव मिल सकता है।

दमदार इंजन ऑप्शंस

मिल रही जानकारी के मुताबिक Tata Sierra ICE में तीन इंजन विकल्प मिल सकते हैं|

  • 2.0-लीटर डीजल इंजन (Harrier से लिया गया)
  • 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
  • 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

इन इंजन विकल्पों के साथ SUV शहर और हाईवे दोनों जगह पावरफुल परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगी।

इलेक्ट्रिक वर्जन भी आएगा

टाटा मोटर्स पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि Sierra का एक EV अवतार भी पेश किया जाएगा। इस तरह यह SUV न सिर्फ पारंपरिक इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी, बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी अपनी जगह बनाएगी।

लॉन्च और बाजार में असर

लगातार टेस्टिंग और ताजा तस्वीरें इशारा करती हैं कि Tata Sierra ICE का लॉन्च कुछ ही महीनों में हो सकता है। लॉन्च के बाद यह SUV Hyundai Creta, Mahindra XUV700 और MG Hector जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है।