‘बॉर्डर 2’ में फिर गूंजेगा ‘संदेशे आते हैं’, दिलजीत दोसांझ निभाएंगे परमवीर चक्र विजेता का रोल

KNEWS DESK – देशभक्ति और जज्बे से भरपूर सिनेमा की बात हो और ‘बॉर्डर’ (1997) का नाम न आए, ऐसा मुमकिन नहीं. अब करीब तीन दशक बाद दर्शकों के इंतजार को खत्म करने आ रही है ‘बॉर्डर 2’, जो एक बार फिर युद्धभूमि के उस अदम्य साहस की कहानी को पर्दे पर उतारेगी, जिसने भारत के इतिहास में अमिट छाप छोड़ी थी.

इस बार फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता और डायरेक्टर अनुराग सिंह मिलकर कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज 2026 के शुरुआती महीनों में तय मानी जा रही है, हालांकि अभी आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है.

सनी देओल फिर बनेंगे मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी

1997 की ‘बॉर्डर’ में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का जो किरदार निभाया था, वह आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है. अब ‘बॉर्डर 2’ में वे फिर उसी भूमिका में लौटने वाले हैं, लेकिन इस बार कहानी का पैमाना और भी बड़ा होने वाला है.

दिलजीत दोसांझ निभाएंगे फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों

फिल्म में एक और बहादुर किरदार जोड़ते हुए दिलजीत दोसांझ भारतीय वायुसेना के वीर फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों का रोल निभाने जा रहे हैं.

निर्मलजीत सिंह सेखों 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान श्रीनगर एयरबेस पर तैनात थे, जब उन्होंने छह पाकिस्तानी सेबर जेट विमानों से अकेले मुकाबला किया था. उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक दुश्मनों से लोहा लिया और देश के लिए शहीद हो गए. उनकी वीरता के सम्मान में उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया — जो भारत का सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता पुरस्कार है. दिलजीत दोसांझ का यह किरदार न केवल उनकी एक्टिंग स्किल्स की नई ऊंचाइयां दिखाएगा, बल्कि दर्शकों को भावनात्मक रूप से भी जोड़ देगा.

वरुण धवन भी होंगे अहम किरदार में

‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उनका किरदार अभी गुप्त रखा गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वे एक युवा फाइटर पायलट या आर्मी ऑफिसर के रूप में नजर आ सकते हैं, जो फिल्म में नया जोश और ऊर्जा लेकर आएंगे.

फिर गूंजेगा ‘संदेशे आते हैं’

फिल्म का सबसे इमोशनल हिस्सा वो होगा जब एक बार फिर पर्दे पर ‘संदेशे आते हैं’ गाना गूंजेगा — वही गाना जिसने 90 के दशक में करोड़ों भारतीयों को रुला दिया था. निर्माताओं ने तय किया है कि इस प्रतिष्ठित गीत को ‘बॉर्डर 2’ में भी रखा जाएगा, ताकि नई पीढ़ी भी उस भावनात्मक जुड़ाव को महसूस कर सके.

‘बॉर्डर 2’ की कहानी 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में उन भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को दिखाया जाएगा, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी.