KNEWS DESK – सोशल मीडिया आज वो ताकत बन चुका है जो किसी को रातों-रात स्टार बना सकता है. पंजाब की 19 साल की सिंगर परमजीत कौर इसका ताजा उदाहरण हैं. महज कुछ महीनों में उन्होंने अपनी आवाज और टैलेंट से सोशल मीडिया पर जबरदस्त पहचान बना ली है. लोग अब उन्हें प्यार से ‘लेडी मूसेवाला’ कहने लगे हैं.
हाल ही में उनका नया गाना ‘दैट गर्ल’ रिलीज हुआ है, जिसने यूट्यूब पर धूम मचा दी है. रिलीज के कुछ ही दिनों में इस गाने को 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं.
Airbnb में रिकॉर्ड हुआ गाना
‘दैट गर्ल’ के पीछे की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है. दरअसल, परमजीत ने अपने दोस्तों के साथ कई वीडियो फेसबुक पर अपलोड की थीं, जिनमें से एक पर ब्रिटिश म्यूजिक प्रोड्यूसर मन्नी संधू की नजर पड़ी. उन्होंने परमजीत की आवाज सुनकर तुरंत सहयोग का फैसला किया और गाना रिकॉर्ड करने के लिए मोहाली के एक Airbnb को चुना.
https://www.instagram.com/reel/DPLtvqNDKvJ/
मन्नी संधू ने बताया कि यह गाना किसी महंगे स्टूडियो में नहीं, बल्कि एक साधारण घर में रिकॉर्ड किया गया था. रिकॉर्डिंग के वक्त बाहर से गुजरने वाली गाड़ियों की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं, फिर भी परमजीत की वोकल्स इतनी साफ थीं कि किसी साउंड ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ी.
2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
परमजीत के सोशल मीडिया पर अब 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी सादगी और नैचुरल टैलेंट लोगों को खूब भा रहा है. बिना किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस या ब्रांडिंग के, परमजीत ने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है.