महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025: पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत, क्रांति गौड़ बनीं हीरो

KNEWS DESK- आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना विजय रथ जारी रखते हुए रविवार को पाकिस्तान को 88 रनों से करारी शिकस्त दी। श्रीलंका पर पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने न केवल टूर्नामेंट में मजबूत स्थिति बनाई, बल्कि वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12वीं जीत भी दर्ज की।

महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह भारत की पाकिस्तान पर लगातार पांचवीं जीत है। अब तक पाकिस्तान की महिला टीम भारतीय टीम के खिलाफ एक भी वनडे जीत दर्ज नहीं कर सकी है।

247 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 26 रन के स्कोर पर उसके तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद सिदरा अमीन (81 रन, 106 गेंद) और नतालिया परवेज (33 रन, 46 गेंद) ने चौथे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन नतालिया के आउट होते ही पूरी पारी 43 ओवर में 159 रन पर सिमट गई। अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाईं और भारत की सधी गेंदबाजी के सामने एक के बाद एक विकेट गिरते गए।

टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सबसे चमकदार नाम रही क्रांति गौड़, जिन्होंने 10 ओवर में 3 मेडन डालते हुए सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दीप्ति शर्मा ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। स्नेह राणा को 2 विकेट मिले। इनकी सटीक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखर गई और भारत ने आसान जीत दर्ज की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना (23 रन) और प्रतिका रावल (31 रन) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। हालांकि पाकिस्तान की गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया।