महिला वर्ल्ड कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को दिया 248 रनों का लक्ष्य, हरलीन देओल ने बनाया सर्वोच्च स्कोर

KNEWS DESK – आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रनों का लक्ष्य सेट किया। हालांकि किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं बनाया, लेकिन टीम लड़खड़ाती हुई भी सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

टॉस विवाद

इस मैच की शुरुआत से ही टॉस विवाद ने माहौल गर्म कर दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला, जबकि पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टेल्स की मांग की। सिक्का हेड्स आया, लेकिन मैच रेफरी और टॉस प्रेजेंटर ने पाकिस्तान को टॉस जीतता घोषित कर दिया। पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी चुनकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

भारत की बल्लेबाजी

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 48 रनों की साझेदारी की। मंधाना 23 और रावल 31 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों ओपनर्स के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद टीम का स्कोर 67 रन था। कप्तान हरमनप्रीत कौर केवल 19 रन ही बना सकीं, लेकिन हरलीन देओल ने टीम का मनोबल बढ़ाया और 46 रन बनाकर आउट हुईं। कीड़ों के कारण मैच को लगभग 15 मिनट के लिए रोका गया।

अन्य योगदान में जेमिमा रोड्रीग्स – 32 रन, दीप्ति शर्मा – 25 रन, स्नेह राणा – 20 रन और अंत में ऋचा घोष ने नाबाद 35 रन की तेज पारी खेलकर टीम को 247 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आखिरी 3 ओवरों में भारत ने 35 रन जोड़े।