KNEWS DESK – आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेले जा रहे मुकाबले में टॉस विवाद देखने को मिला। टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बावजूद मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज ने पाकिस्तान को टॉस जीतता बता दिया, जिससे लाइव मैच में भारत की स्थिति पर सवाल उठने लगे।
टॉस विवाद का पूरा मामला
टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टेल्स कॉल किया और हेड आया। इसके बावजूद मैच रेफरी ने टॉस पाकिस्तानी टीम के नाम कर दिया। इसका असर यह हुआ कि टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया और फ्रिट्ज के फैसले पर लोगों ने सवाल उठाए।
https://x.com/RichKettle07/status/1974789363952427519
वायरल वीडियो और विवाद के बाद सोशल मीडिया पर मैच रेफरी की आलोचना शुरू हो गई। बीसीसीआई की ओर से भी मैच के बाद शिकायत की संभावना जताई जा रही है।
पिछला उदाहरण: एंडी पाइक्राफ्ट
इससे पहले एशिया कप 2025 में भी भारत-पाकिस्तान मैच में मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट विवादों में रहे थे। उस समय पाकिस्तानी टीम ने उन पर भारतीय टीम को समर्थन देने के आरोप लगाए थे। एंडी के कारण ही पाकिस्तान की टीम ने भारतीय खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का विरोध किया था। अब महिला वनडे वर्ल्ड कप में शैंड्रे फ्रिट्ज के कारण फिर से विवाद खड़ा हो गया है।
हालांकि टॉस विवाद के बावजूद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज अपनी रणनीति के तहत स्कोर बोर्ड को मजबूत करने में जुटे हैं।