KNEWS DESK – आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ दूसरा मुकाबला एक बार फिर चर्चा में है — इस बार क्रिकेट से ज्यादा ‘नो हैंडशेक पॉलिसी’ को लेकर। रविवार, 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ मिलाने से परहेज किया।
टॉस में पहले गेंदबाजी का फैसला
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जिससे भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। भारत ने इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 59 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी और अब उसका लक्ष्य पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान मजबूत करना था।
इस घटना ने एक बार फिर 2025 के एशिया कप विवाद की याद दिला दी, जब भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हैंडशेक करने से इनकार किया था। उसी दौरान भारत ने एशिया कप ट्रॉफी भी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों लेने से मना कर दिया था।
बीसीसीआई ने पहले ही किया था स्पष्ट
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि बोर्ड की ओर से पाकिस्तान टीम के साथ हैंडशेक करने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। उन्होंने बयान में कहा था, “पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। खिलाड़ियों को हैंडशेक करने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। हमारा फोकस सिर्फ खेल पर है।”
https://x.com/StarSportsIndia/status/1974766806188400720
भारत सरकार की नीति बरकरार
भारत सरकार पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध नहीं होंगे। दोनों देश केवल आईसीसी या न्यूट्रल वेन्यू पर ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी।
भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग XI
भारत: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, नल्लापुरेड्डी चरणी, क्रांति गौड़।
पाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, सादिया इकबाल, नाशरा संधू।