दूसरी बार पिता बने अरबाज खान, पत्नी शूरा खान ने बेटी को दिया जन्म

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान के घर खुशियों की लहर दौड़ गई है। उनकी पत्नी शूरा खान ने 5 अक्टूबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। शूरा को 4 अक्टूबर की शाम मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब कपल ने अपनी जिंदगी में नन्ही परी का स्वागत किया है।

परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और परिवार इस पल को सेलिब्रेट कर रहा है। इस खुशखबरी से न सिर्फ खान परिवार बल्कि फैंस भी बेहद उत्साहित हैं।

बेबी शावर में शामिल हुआ पूरा खान परिवार

कुछ दिन पहले ही शूरा खान का बेबी शावर हुआ था, जिसमें सलमान खान, सोहेल खान, सलमा खान और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए थे। इस मौके पर माहौल पूरी तरह से पारिवारिक और खुशनुमा था।

अरबाज खान के पहले बेटे अरहान खान हैं, जो उनकी पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा से हैं। अब 25 साल बाद अरबाज दोबारा पिता बनने की खुशी का अनुभव कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह खान परिवार की पहली बेटी है, जिससे घर में डबल सेलिब्रेशन का माहौल है।

‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी मुलाकात

अरबाज और शूरा की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी, जहां शूरा मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर रही थीं। धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और दिसंबर 2023 में उन्होंने शादी कर ली। दोनों के बीच उम्र का फासला 22 साल का है — अरबाज 57 वर्ष के हैं, जबकि शूरा 35 की हैं।

हालांकि अरबाज और शूरा ने अभी तक इस खबर को आधिकारिक रूप से साझा नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो गई है। फैंस और सेलेब्रिटीज़ दोनों ही कपल को बधाई दे रहे हैं और नन्ही परी के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं।