KNEWS DESK – भारत की क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब तय हो गया है और टीम की नई वनडे कप्तानी को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। रोहित शर्मा अब वनडे टीम के कप्तान नहीं रहेंगे और इस जिम्मेदारी को शुभमन गिल को सौंपा गया है। यह फैसला सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
डेविड गोवर की भविष्यवाणी
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गोवर ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि वर्तमान सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 के विश्व कप तक नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा,”मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा को 2027 के वर्ल्ड कप खेलते हुए नहीं देख रहा हूं। भविष्य में टीम ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों पर निर्भर करेगी। शुभमन गिल को कप्तानी देना टीम इंडिया के लिए सही निर्णय है और यह उनके लिए आगे बढ़ने का मौका है।”
https://www.instagram.com/p/DPYbi5YEn5z/
गोवर ने आगे कहा कि चोटों से जूझते हुए भी ऋषभ पंत टीम में लंबे समय तक अपनी जगह बनाए रखेंगे और युवा कप्तान गिल टीम को सफलता की राह पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से नए दौर की शुरुआत
रोहित शर्मा पिछले कई सालों से भारत की टीम के सभी फॉर्मेट के कप्तान थे। टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी मिली, वहीं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नेतृत्व सौंपा गया। अब वनडे टीम की कप्तानी भी गिल को मिलते ही भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया नए वनडे युग का आगाज करेगी, जिसमें युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन भी रहेगा।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल|
इस दौरे से भारतीय टीम के लिए न केवल युवा नेतृत्व की परीक्षा होगी, बल्कि फैंस को नए सितारों की चमक देखने का भी मौका मिलेगा।