डिजिटल डेस्क- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री रायपुर पहुंच चुके हैं और उन्होंने ‘आई लव मोहम्मद’ मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “आई लव मोहम्मद बुरा नहीं है, लेकिन आई लव महादेव भी चलेगा। यदि कोई छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा।” पंडित शास्त्री 8 अक्टूबर से राजधानी के गुढ़ियारी स्थित दही हांडी उत्सव स्थल, अवधपुरी मैदान में पांच दिवसीय हनुमान कथा सुनाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों तक कथा का आयोजन वहां रहेगा।
जो तन से जुदा करने की बात करेगा उसे न कानून छोड़ेगा और न हिंदू
रायपुर पहुंचकर पंडित शास्त्री ने कहा कि “हमें गुढ़ियारी वाले हनुमान जी ने बुलाया है। यहां आकर हम कथा करेंगे। जो तन से जुदा करने की बात करेंगे, ना तो कानून छोड़ेगा और ना ही हिंदू की विचारधारा।” उन्होंने छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए कहा कि यह राम के ननिहाल वाली धरती है। रायपुर को उन्होंने चंदखुरी माता कौशल्या की नगरी बताया और कहा कि छत्तीसगढ़ से उनका जीवन का गहरा लगाव रहा है।
नक्सलवाद काला धब्बा, इसे मिटाना बहुत जरूरी
नक्सलवाद पर पंडित शास्त्री ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए एक काला धब्बा है, जिसे मिटाना बहुत जरूरी है। जो लोग इस दिशा में काम कर रहे हैं, उन्हें उन्होंने शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नक्सलवाद मानवीय व्यवस्था और समाज के लिए खतरनाक है। धर्म और समाजिक समरसता के महत्व पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि धर्म का मतलब केवल पूजा-पाठ करना या मंदिर की घंटियां बजाना नहीं है। धर्म का मतलब यह भी है कि जब कुछ गलत हो तो उसके खिलाफ आवाज उठाई जाए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि तमिलनाडु में भगवान श्री राम के पोस्टर जलाने की घटना पर समाज ने चुप्पी साध ली, जबकि दूसरे मजहब की बातें जोर-शोर से उठाई जाती हैं।
7 नवंबर से होगी तीन प्रदेशों की पदयात्रा
उन्होंने बताया कि वह 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक तीन प्रदेशों की पदयात्रा करेंगे। इसका उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और समाज में सामाजिक समरसता फैलाने का है। पंडित शास्त्री ने कहा कि मानव सेवा करना और सबको लेकर चलना ही सच्चा धर्म है।