अपने बच्चों को एक्टर नहीं बनाना चाहते हैं करण जौहर, कहा – ‘मैं चाहता हूं कि वो…’

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अपनी साफ-सुथरी और बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। करण ने बताया कि वे अपने बच्चों — रूही और यश — को एक्टिंग की दुनिया में नहीं देखना चाहते। बल्कि वे चाहते हैं कि दोनों मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट बनें।

क्या बोले करण जौहर?

करण जौहर ने कोमल नाहटा को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, “मैं नहीं चाहता कि रूही और यश एक्टर्स बनें। मैं चाहता हूं कि वो मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट बनें। आज के दौर में ये प्रोफेशन बहुत सम्मानजनक है और कई बार एक्टर्स से भी ज्यादा पैसा कमाने वाले लोग इसी फील्ड में हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट की अहमियत बहुत बढ़ गई है। हर स्टार के पीछे उनकी एक टीम होती है, जो उनके लुक्स को परफेक्ट बनाती है। करण का मानना है कि ये प्रोफेशन ग्लैमर के साथ स्थिरता और अच्छी कमाई भी देता है।

https://www.instagram.com/p/DOT1Xz8CGmB/?

फैंस ने की तारीफ

करण के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी सोच की जमकर तारीफ की। कई यूजर्स ने लिखा कि करण का यह नजरिया बहुत प्रैक्टिकल और रियलिस्टिक है। कुछ लोगों ने तो मजाक में यह भी लिखा कि “करण अब स्टार किड्स के लिए नहीं, अपने बच्चों के लिए नए करियर लॉन्च करेंगे।”

सिंगल डैड हैं करण जौहर

करण जौहर साल 2017 में सरोगेसी के जरिए पिता बने थे। उनके बेटे यश और बेटी रूही अब 8 साल के हो चुके हैं। करण अक्सर सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ मस्तीभरे वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं। एक सिंगल पैरेंट के रूप में करण ने हमेशा यह दिखाया है कि प्यार और जिम्मेदारी से भरी परवरिश कैसे की जाती है।

हाल ही में हुए 71वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में करण जौहर को उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए सम्मान मिला। यह उपलब्धि उनके करियर का एक और बड़ा माइलस्टोन साबित हुई है।