‘बिग बॉस 19’: वीकेंड का वार में सलमान खान ने लगाई अभिषेक बजाज की क्लास, अमाल मलिक की आंखों से छलके आंसू

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। सलमान खान ने हमेशा की तरह घरवालों की पोल खोली और कई सदस्यों की जमकर क्लास लगाई। इस बार निशाने पर रहे अभिषेक बजाज और अमाल मलिक, जिनकी हाल ही में हुई बहस पूरे घर में सुर्खियों में रही थी।

दरअसल, कैप्टेंसी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच जोरदार बहस हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए और बात इतनी बढ़ गई कि धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। यही नहीं, दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, जिसे लेकर सलमान खान काफी नाराज़ दिखे।

सलमान खान ने अभिषेक को फटकार लगाते हुए कहा, “सबसे पहले बजाज को बजाओ! अपने गुस्से पर कंट्रोल करना सीखो। अगर तुम किसी को गलत शब्द कहोगे, तो सामने वाला भी रिएक्ट करेगा। जिस भाषा का तुम इस्तेमाल करते हो, वही तुम्हारे पास लौटकर आती है।”

https://www.youtube.com/watch?v=5IsrmHl0yDY

सलमान ने आगे कहा कि अभिषेक ने बिना वजह अमाल से झगड़ा किया और यह व्यवहार शो के नियमों के खिलाफ है। वहीं, इस बातचीत के दौरान अमाल मलिक खुद को रोक नहीं पाए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। अमाल ने कहा कि लोग उनकी बातों को गलत समझ लेते हैं और उन्हें डर है कि उनके पिता यह सब देखकर आहत हो रहे होंगे।

हालांकि, सलमान खान ने अमाल को भी चेताया कि उन्हें अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना चाहिए और किसी की फैमिली को लेकर टिप्पणी करना बिल्कुल गलत है।

एपिसोड के अंत में सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स को आगाह किया कि ‘बिग बॉस’ का मंच मनोरंजन के लिए है, न कि निजी दुश्मनी निकालने के लिए। इस हफ्ते किसी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं किया जाएगा, लेकिन सलमान की फटकार ने घर का माहौल जरूर बदल दिया है।