डिजिटल डेस्क- फर्रुखाबाद जिले के थाना कादरी गेट क्षेत्र के सेंट्रल जेल चौराहा, आईटीआई मार्ग स्थित किसान कोल्ड स्टोरेज के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। द सन क्लासेस लाइब्रेरी के ग्राउंड फ्लोर पर अचानक जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास के लोग दहशत में आ गए।
विस्फोट में उड़े चीथड़े, पांच बच्चे गंभीर घायल
विस्फोट में दो लोगों के चीथड़े उड़ गए। पास में मौजूद करीब पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल डॉ. राममनोहर लोहिया भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की नाजुक हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं घायल पांचों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज जारी है।

विस्फोट इतना भीषण कि कई मीटर दूर तक फैले मानव अंग
धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब 80 मीटर दूर तक इमारत के अवशेष बिखर गए। वहीं, 50 मीटर की दूरी पर मानव अंग पड़े मिलने से मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप गई। आसपास का पूरा इलाका पुलिस और स्थानीय लोगों से घिर गया। सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां और कई एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं। पुलिस ने तुरंत इलाके को घेरकर मलबा हटाने का काम शुरू किया। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल और सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया। कई थानों का पुलिस बल भी घटनास्थल पर तैनात किया गया है, ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।

धमाके की वजह स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल धमाके की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम कारणों की जांच में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट गैस सिलेंडर लीक या किसी अन्य तकनीकी कारण से हुआ हो सकता है। हालांकि, स्थानीय लोगों में अफवाहें भी तेजी से फैल रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।