शिव शंकर सविता- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार में ‘कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी’ का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने भारत रत्न और जननायक कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने कहा, “कर्पूरी ठाकुर ने अपना जीवन समाज और शिक्षा के विकास में समर्पित किया। उन्होंने हमेशा कहा कि समाज का सबसे कमजोर व्यक्ति भी आगे बढ़े। उनके नाम पर बनने वाली यह यूनिवर्सिटी उसी सपने को साकार करेगी।”
जननायक की भी चोरी में लगे हैं लोग- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि आजकल लोग ‘जननायक’ की चोरी में लगे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ बिहार की जनता ने बनाया और उनका सम्मान किसी सोशल मीडिया ट्रोल या राजनीतिक चाल से नहीं लिया जा सकता। पीएम मोदी ने बिहारवासियों से जागरूक रहने और जननायक के सम्मान की रक्षा करने का आह्वान किया।
62000 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने बिहार के लिए 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की युवा-केंद्रित योजनाओं का उद्घाटन भी किया। उन्होंने 60,000 करोड़ रुपये निवेश के साथ पीएम-सेतु योजना की शुरुआत की, जिसके तहत 1,000 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को ‘हब-ए-स्पोक’ मॉडल में उन्नत किया जाएगा। इसमें 200 ‘हब’ आईटीआई और 800 ‘स्पोक’ आईटीआई शामिल होंगे, जो युवाओं को कौशल और रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
सरकार बिहार की शैक्षणिक संस्थाओं को आधुनिक बनाने में प्रयासरत
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार बिहार की शिक्षा संस्थाओं को आधुनिक बनाने में लगातार जुटी हुई है। आईआईटी पटना में इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार हो चुका है। इसके साथ ही एनआईटी पटना के बीटा कैंपस का उद्घाटन किया गया। पटना यूनिवर्सिटी, भूपेन मंडल यूनिवर्सिटी, जय प्रकाश विद्यालय, छपरा और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में नए इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी गई है।
एजुकेशन लोन ब्याज मुक्त, स्कॉलरशिप भी बढ़ी
पीएम मोदी ने बताया कि बिहार सरकार ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ के माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए मदद कर रही है। एजुकेशन लोन को ब्याज मुक्त किया गया है और स्कॉलरशिप राशि 1,800 से बढ़ाकर 3,600 की गई है। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा को विद्यार्थियों के लिए अधिक सुलभ बनाना है।