डिजिटल डेस्क- मध्य प्रदेश के देवास में एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर पूरे शहर को दहलाया। 19 वर्षीय युवती अपने प्रेमी मोनू उर्फ मनोज चौहान से मिलने उसके कमरे पर आई थी, लेकिन वहां उसे मौत का सामना करना पड़ा। आरोपी ने कमरे में पहले से पानी से भरा ड्रम रखकर खौफनाक साजिश रची और युवती को डुबाकर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद मोनू फरार हो गया और कई शहरों में भटकता रहा। आखिरकार बुधवार शाम आरोपी देवास लौटकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
एक साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
जानकारी के मुताबिक, युवती और मोनू के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोनू को शक था कि युवती किसी और से भी संपर्क में है, और इसी शक ने उसे इस जघन्य अपराध के लिए उकसाया। 29 सितंबर को घटना को अंजाम देने के बाद मोनू ने युवती के घरवालों को भी गुमराह किया। उसने कहा कि लड़की किसी से बात नहीं करना चाहती। परिजनों ने जब शादी की बात की तो आरोपी ने बुधवार को व्हाट्सएप पर लिखा, “एक बैड न्यूज़ है, मैंने उसे 29 सितंबर को ही मार दिया था और उसका शव मेरे कमरे पर है।” सूचना मिलते ही CSP सुमित अग्रवाल, सिटी कोतवाली टीआई श्याम चंद्र शर्मा और FSL टीम मौके पर पहुंचे। उन्होंने कमरे में मौजूद साक्ष्यों को जुटाया और जांच शुरू की। आरोपी मोनू पहले मृतका के घर के पास किराए के मकान में रहता था। वारदात के बाद मोनू उज्जैन, दिल्ली और भोपाल गया, लेकिन आखिरकार देवास लौटकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार कर बारीकी से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारी हर पहलू की जांच कर रहे हैं, जिसमें प्रेम प्रसंग, हत्या की साजिश और वारदात का समय शामिल है। मृतका का पोस्टमार्टम गुरुवार को इंदौर में एक्सपर्ट पैनल द्वारा कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद देवास में अंतिम संस्कार किया गया।