KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। यह दौरा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरे की खास बात यह है कि आईपीएल 2025 के बाद पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे।
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया।
सबसे बड़ा बदलाव वनडे कप्तानी को लेकर हुआ, जहां शुभमन गिल को वनडे टीम की नई कमान सौंप दी गई है।
वहीं, रोहित शर्मा अब केवल बल्लेबाज की भूमिका में टीम का हिस्सा होंगे। यह पहला मौका होगा जब रोहित कप्तान न होकर वनडे टीम में खेलेंगे।
रोहित शर्मा को दिसंबर 2021 के बाद पहली बार बतौर खिलाड़ी वनडे टीम में जगह मिली है। वहीं, विराट कोहली भी टीम में लौटे हैं, जिन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई वनडे मैच नहीं खेला था। दोनों दिग्गज लगभग 7 महीने बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं।
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस दौरे पर वनडे सीरीज से आराम दिया गया है।
वह फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज का हिस्सा हैं। इसके अलावा, ऋषभ पंत भी अपनी चोट के चलते इस दौरे से बाहर हैं, जबकि हार्दिक पंड्या की फिटनेस अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम:
कप्तान– शुभमन गिल
रोहित शर्मा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
अक्षर पटेल
केएल राहुल
नीतीश कुमार रेड्डी
वॉशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
हर्षित राणा
मोहम्मद सिराज
अर्शदीप सिंह
प्रसिद्ध कृष्णा
ध्रुव जुरेल
यशस्वी जायसवाल
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 टीम–
कप्तान: सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान: शुभमन गिल
अभिषेक शर्मा
तिलक वर्मा
नितीश कुमार रेड्डी
शिवम दुबे
अक्षर पटेल
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
वरुण चक्रवर्ती
जसप्रीत बुमराह
अर्शदीप सिंह
कुलदीप यादव
हर्षित राणा
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
रिंकू सिंह
वॉशिंगटन सुंदर