KNEWS DESK – असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत का रहस्य लगातार गहराता जा रहा है। 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबीन गर्ग की मौत ने सभी को हैरान कर दिया था। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
SIT की जांच में बड़ा खुलासा
गायक के बैंडमेट और गवाह शेखर ज्योति गोस्वामी ने एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) को दिए बयान में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्ट ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत ने गायक को जहर दिया था।
गवाह के मुताबिक, जब जुबीन डूब रहे थे, तो उनके मुंह और नाक से झाग निकल रहे थे। इसके बावजूद उन्हें तुरंत अस्पताल नहीं ले जाया गया। शेखर का कहना है कि जुबीन को स्विमिंग बहुत अच्छे से आती थी, इसलिए उनकी मौत डूबने से होना संभव नहीं है।
मैनेजर और ऑर्गनाइजर हिरासत में
इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए असम पुलिस ने पहले ही एसआईटी का गठन किया था। जांच के दौरान पुलिस ने मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्ट ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत को गिरफ्तार किया और गुवाहाटी कोर्ट में पेश किया था। अदालत ने दोनों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।
कब और कैसे हुआ निधन?
गौरतलब है कि जुबीन गर्ग 19 सितंबर को सिंगापुर में एक इवेंट में परफॉर्म करने पहुंचे थे। परफॉर्मेंस से पहले वे स्कूबा डाइविंग के लिए गए और वहीं उनकी मौत हो गई। 23 सितंबर को असम के गुवाहाटी के पास कमरकुची गांव में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया था।
शेखर ज्योति गोस्वामी के इस नए दावे के बाद पुलिस की जांच और तेज हो गई है। अब यह देखना बाकी है कि SIT की तफ्तीश से जुबीन गर्ग की मौत की असली वजह क्या सामने आती है।