बिहार विधानसभा चुनाव: तैयारियों की समीक्षा के लिए पटना पहुँची निर्वाचन आयोग की टीम

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की पूरी टीम पटना पहुँच गई है। प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी भी शामिल हैं। आयोग की इस उच्चस्तरीय टीम का दौरा चुनाव से जुड़ी तैयारियों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा पर केंद्रित है। शनिवार की सुबह आयोग की टीम ने सबसे पहले राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस बैठक में आयोग ने दलों के सुझाव सुने और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चर्चा की। आयोग ने भरोसा दिलाया कि सभी मानकों का पालन करते हुए चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न कराया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों संग करेगा बैठक

इसके बाद आयोग प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। इस बैठक में उप-मंडलीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और जिला पुलिस अधीक्षकों सहित पुलिस महानिरीक्षकों और उपमहानिरीक्षकों के साथ कानून-व्यवस्था की तैयारियों पर चर्चा होगी। आयोग विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश देगा।

चुनावी खर्च, काले धन का इस्तेमाल समेत कई बिंदुओं पर होगी मंत्रणा

रविवार को आयोग विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। इस दौरान काले धन के इस्तेमाल पर रोक, चुनावी खर्च पर निगरानी, शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम जैसे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। निर्वाचन आयोग का कहना है कि मतदाताओं को प्रलोभन देकर प्रभावित करने की किसी भी कोशिश को सख्ती से रोका जाएगा।

दौरे के बाद चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर देगा जानकारी

इसके अतिरिक्त आयोग राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के नोडल अधिकारियों और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी अलग-अलग बैठकें करेगा। राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक में समन्वय और चुनावी व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी। आयोग का जोर इस बात पर है कि पूरे राज्य में शांतिपूर्ण माहौल बनाकर मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से मतदान का अवसर मिले। निर्वाचन आयोग कल दोपहर 2 बजे एक संवाददाता सम्मेलन भी करेगा, जिसमें अब तक की तैयारियों और आगे की रूपरेखा की जानकारी दी जाएगी। आयोग इस दौरान राज्य में चुनावी सुरक्षा, आचार संहिता पालन और मतदाता सुविधा से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट साझा करेगा।