रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने की सगाई, इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे!

KNEWS DESK- साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से जिनकी केमिस्ट्री परदे से लेकर पर्दे के पीछे तक चर्चा में रही, वही दो सितारे—रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा—अब अपनी लव स्टोरी को एक नया नाम देने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने सगाई कर ली है, और अब फरवरी 2026 में शादी करने की योजना है।

विजय देवरकोंडा की टीम ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात करते हुए इस रिश्ते की पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक रश्मिका या विजय की ओर से कोई आधिकारिक बयान या सोशल मीडिया पोस्ट नहीं आया है लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की है और अब शादी की तैयारियां धीरे-धीरे शुरू हो चुकी हैं।

रश्मिका और विजय की मुलाकात साल 2018 में फिल्म ‘गीता गोविंदम’ के सेट पर हुई थी। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ ने उनके रिश्ते को और मजबूत किया।

इसके बाद से ही फैंस ने उन्हें कई बार एक साथ ट्रैवल करते, इवेंट्स में साथ नजर आते और छुट्टियों पर जाते देखा, जिससे सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप की अफवाहें लगातार चलती रहीं। हालांकि दोनों ने हमेशा इसे नकारा और अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा।

साल 2024 में दिए एक इंटरव्यू में रश्मिका और विजय दोनों ने स्वीकार किया था कि वे सिंगल नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने पार्टनर का नाम जाहिर करने से इनकार कर दिया था। अब जब उनकी सगाई की खबरें सार्वजनिक हो चुकी हैं, यह साफ हो गया है कि दोनों का वह छुपा रिश्ता अब शादी के मुकाम तक पहुंच चुका है।

हाल ही में एयरपोर्ट पर दोनों को एक ही कार से निकलते हुए देखा गया, जिससे इन अफवाहों को और बल मिला।
जैसे ही सगाई की खबर कंफर्म हुई, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #RashmikaVijayEngagement, #DreamCouple जैसे ट्रेंड शुरू हो गए। फैंस इस जोड़ी को “साउथ का पावर कपल” और “नेक्स्ट विराट-अनुष्का” कहने लगे हैं।

रश्मिका मंदाना हाल ही में फिल्म ‘कुबेरा’ में नजर आईं, जिसमें धनुष और नागार्जुन जैसे सितारे शामिल थे। दिवाली 2025 पर उनकी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ रिलीज होगी, जिसमें आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, और परेश रावल जैसे कलाकार हैं। इसके अलावा वह ‘कॉकटेल 2’, ‘द गर्लफ्रेंड’, और ‘मायसा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।

विजय देवरकोंडा हाल ही में फिल्म ‘किंगडम’ में दिखे, जिसे सितारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमा ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में सत्यदेव और भाग्यश्री बोर्से भी अहम भूमिकाओं में थीं।