KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा में संघर्षविराम और शांति स्थापना के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए जा रहे प्रयासों की खुले तौर पर सराहना की है।
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा “गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के बीच हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए 20 बिंदुओं वाला शांति प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे इस्राइल ने स्वीकार कर लिया है। इस प्रस्ताव में बंधकों की रिहाई,गाजा में इस्राइली सैन्य कार्रवाई को रोकना, और गाजा की सत्ता को अन्य फलस्तीनी गुटों को सौंपना शामिल है। हालांकि, हमास ने कुछ प्रमुख बिंदुओं पर अभी चर्चा जारी रखने की बात कही है।
ट्रंप ने हमास को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने रविवार शाम 6 बजे तक शांति प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया, तो उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस चेतावनी के बाद हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को बंधक बनाए गए इस्राइली नागरिकों की रिहाई के लिए सहमति जता दी है। अभी भी हमास के पास 48 इस्राइली बंधक हैं, जिनमें से करीब 20 की मृत्यु हो चुकी है। रिहाई की प्रक्रिया 72 घंटे के भीतर पूरी की जानी है।
बंधकों की रिहाई के बदले इस्राइल गाजा में हमले रोकने और चरणबद्ध सैनिक वापसी के लिए तैयार हो गया है। हमास से अपेक्षा की जा रही है कि वह गाजा की सत्ता को अन्य फलस्तीनी प्रशासनिक इकाइयों को सौंप दे।