सीमावर्ती दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी, पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी – नक्शे में रहना है तो आतंकवाद को छोड़ना पड़ेगा

नई दिल्ली/श्रीगंगानगर: भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र नई मंडी घड़साना, गांव 22 एमडी का दौरा किया। यहां उन्होंने भारतीय सेना और बीएसएफ अधिकारियों से मुलाकात की और सीमा की मौजूदा सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में चर्चा में आए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी।

ऑपरेशन सिंदूर में बता दिया था कि आतंकवाद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा

जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को गंभीर चोट पहुंचाई थी और दुनिया को दिखा दिया कि आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर हालात बिगड़े और ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की नौबत आई, तो इस बार भारत वह संयम नहीं रखेगा, जो पहली बार रखा गया था।

“इतिहास या भूगोल पर रहना है, पाकिस्तान को तय करना होगा”

सेना प्रमुख ने तीखे शब्दों में कहा कि अगर पाकिस्तान को इतिहास के पन्नों पर नहीं, बल्कि भूगोल के नक्शे पर बने रहना है, तो उसे आतंकवाद का संरक्षण बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार की कार्रवाई ऐसी होगी कि पाकिस्तान को मजबूर होकर सोचना पड़ेगा कि वह आतंकवाद पालना चाहता है या अपने अस्तित्व को बचाना।

9 आतंकी ठिकानों को किया गया था नष्ट

सेनाध्यक्ष ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, तब पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी हुई थी। इस दौरान पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए गए। इनमें से 7 लक्ष्य थल सेना और 2 वायुसेना ने नष्ट किए थे। भारत ने यह ऑपरेशन बेहद सटीक तरीके से किया और ध्यान रखा कि कोई भी निर्दोष नागरिक हताहत न हो। केवल आतंकी ठिकाने, उनके प्रशिक्षण केंद्र और आकाओं को ही निशाना बनाया गया।

दुनिया को दिखाए गए सबूत

सेना प्रमुख ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने नष्ट किए गए आतंकी ठिकानों के सबूत पूरी दुनिया के सामने रखे। अगर भारत ऐसा नहीं करता तो पाकिस्तान इन तथ्यों को दबा लेता। उन्होंने जोर देकर कहा कि अबकी बार संयम नहीं रखा जाएगा और जवाब कहीं ज्यादा सख्त होगा।

पीएम मोदी ने दिया था ऑपरेशन को नाम

जनरल द्विवेदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और इसे महिलाओं को समर्पित किया गया था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 100 से अधिक जवानों और कई आतंकियों को ढेर किया गया था।
उन्होंने कहा—”ऑपरेशन सिंदूर हमारी जिंदगी से इस तरह जुड़ा है कि यह हमेशा हमारे साथ रहेगा।”