डिजिटल डेस्क- पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जनता का गुस्सा अब सीधे पाकिस्तानी सेना पर फूट रहा है। शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन का चौथा दिन था और सड़कों पर माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा। प्रदर्शनकारी जहां अपनी 38 मांगों को लेकर अड़े हैं, वहीं पाकिस्तानी सेना और पुलिस की गोलियां भी उन्हें रोक नहीं पा रही हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें प्रदर्शनकारी पाकिस्तानी सेना की वर्दी और हेलमेट को सिर्फ 10-10 रुपये में बेचते दिख रहे हैं। यह वीडियो प्रदर्शन स्थल का बताया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने इस तरीके से पाकिस्तानी सेना का मजाक उड़ाते हुए साफ संदेश दिया है कि अब वे सेना के दबाव से डरने वाले नहीं हैं।
खूनखराबा और हिंसा में कई मौतें
पीओके में जारी हिंसक झड़पों में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। वहीं, 172 पुलिसकर्मी और 50 नागरिक घायल हुए हैं। सेना और पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चला रही है, लेकिन भीड़ पीछे हटने को तैयार नहीं है।
प्रदर्शनकारियों की बड़ी मांगें
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शौकत नवाज मीर ने कहा कि बीते 70 वर्षों से पीओके के लोगों को मौलिक अधिकारों से वंचित रखा गया है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान सरकार और सेना उनके साथ किया गया अन्याय खत्म करे।
प्रदर्शनकारियों ने कुल 38 मांगें रखी हैं, जिनमें प्रमुख ये हैं..
- पीओके विधानसभा में पाकिस्तान में रह रहे कश्मीरी शरणार्थियों के लिए आरक्षित 12 सीटें खत्म की जाएं।
- आईएसआई समर्थित मुस्लिम कॉन्फ्रेंस को आतंकी संगठन घोषित किया जाए।
- क्षेत्र में आर्थिक और राजनीतिक अधिकारों को बहाल किया जाए।
सरकार और सेना की बेइज्जती
इन प्रदर्शनों ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर की नींद उड़ा दी है। पहले ही वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की बदनामी हो रही है, अब पीओके में जनता का गुस्सा सेना की बेजुबान वर्दी और हेलमेट को सड़क पर बेचकर साफ दिखा रहा है।