डिजिटल डेस्क- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। राहुल गांधी ने ईआईए यूनिवर्सिटी, मेडेलिन में एक सेमिनार के दौरान भारत में लोकतंत्र पर हमला होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि भारत में अनेक धर्म, परंपराएं और भाषाएं हैं और इन सबको पनपने के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था जरूरी है, लेकिन वर्तमान में लोकतंत्र पर व्यापक हमला हो रहा है। राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है और उन पर विदेश जाकर देश का अपमान करने का आरोप लगाया है।
रविशंकर प्रसाद का तीखा हमला
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए कहा कि भारत में “पूर्ण लोकतंत्र” है, जहां लोग पूरी तरह स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा – “राहुल गांधी भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे आरोप लगाते घूमते हैं और यही लोकतंत्र है। लेकिन वे विदेश जाकर कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र नहीं है। यह देश का अपमान है।” रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी बार-बार विदेश जाकर भारत की बदनामी करते हैं क्योंकि उनकी पार्टी का जनाधार लगातार घट रहा है और वे सत्ता पाने के लिए बेताब हैं। उन्होंने कहा – “राहुल गांधी की समस्या यही है कि उन्हें वोट नहीं मिलते, सत्ता चाहिए। लेकिन अगर आप विदेश जाकर भारत का अपमान करेंगे तो लोग आपको वो सीटें भी नहीं जिताएंगे, जो अब तक मिली हैं।”
शहीदों का अपमान बताया बयान
बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी ब्रिटिश से लड़े लेकिन हिंसा नहीं की। उन्होंने मंगल पांडे, सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह का नाम लेते हुए कहा कि वे हिंसा का सहारा नहीं लेते थे। इस पर बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने देश के शहीदों का अपमान किया है।
बीजेपी का आरोप – “विदेश में भारत को नीचा दिखाते हैं राहुल”
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा – “राहुल गांधी ने फिर वही किया। लंदन में लोकतंत्र को बदनाम करने से लेकर अमेरिका में संस्थाओं का मजाक उड़ाने तक, अब कोलंबिया में भी उन्होंने भारत को वैश्विक स्तर पर नीचा दिखाया। यह असहमति नहीं बल्कि भारत का अपमान है।”