बुलंदशहरः बर्थडे पार्टी पर जा रहे 5 दोस्तों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, बर्थडे बॉय की मौके पर मौत, चार घायल

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार की रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं, जब बर्थडे पार्टी मनाने निकले पांच दोस्तों की स्विफ्ट कार को तेज रफ्तार थार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में बर्थडे बॉय फैसल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके चारों साथी गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

यू-टर्न लेते समय हुआ हादसा

यह घटना कोतवाली सिकंदराबाद क्षेत्र के सिरोधन कट की है। बताया जाता है कि मोहल्ला जमाईपुरा निवासी फैसल अपने चार दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने रेस्टोरेंट जा रहा था। कार जैसे ही हाईवे पर यू-टर्न ले रही थी, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार थार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि स्विफ्ट कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई।

मौत और चीख-पुकार का मंजर

हादसे के बाद सड़क पर दिल दहला देने वाला मंजर था। फैसल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं जीशान और आदिल समेत चारों दोस्तों को गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। घायलों को तुरंत हायर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं

फैसल की अचानक मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। जिस घर में जन्मदिन का जश्न होना था, वहां मातम छा गया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, परिजन यकीन नहीं कर पा रहे कि चंद पलों में उनकी खुशियां कैसे उजड़ गईं। दोस्तों और मोहल्ले के लोगों की आंखों में भी आंसू हैं।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर थार को कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।