KNEWS DESK- हर साल अक्टूबर के पहले शुक्रवार को वर्ल्ड स्माइल डे (World Smile Day) मनाया जाता है। इस दिन का मकसद है लोगों को मुस्कुराने की वजह देना, चेहरे पर मुस्कान लाना और दूसरों को खुश रखने के लिए प्रेरित करना। कहा जाता है कि एक सच्ची मुस्कान न सिर्फ आपके दिन को बेहतर बना सकती है, बल्कि किसी अजनबी के लिए भी यह उस दिन की सबसे अच्छी याद बन सकती है।

इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं, मजेदार मैसेज और शेर-शायरी शेयर करते हैं ताकि सामने वाला मुस्कुरा सके। आइए जानते हैं इस स्माइल डे का महत्व और आपके लिए कुछ बेहतरीन शेर-ओ-शायरी जिन्हें आप अपने दोस्तों और अपनों को भेज सकते हैं।
क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड स्माइल डे?
वर्ल्ड स्माइल डे की शुरुआत 1999 में अमेरिका के ग्राफिक आर्टिस्ट हार्वे बॉल ने की थी। उन्होंने ही मशहूर स्माइली फेस डिज़ाइन किया था, जो आज पूरी दुनिया में खुशियों और पॉज़िटिविटी का प्रतीक है। उनकी सोच थी कि साल में एक दिन ऐसा होना चाहिए जब लोग सिर्फ मुस्कुराहट बांटने पर ध्यान दें।
स्माइल डे शेर और शायरी
“तुम हँसो तो दिन निकले, चुप रहो तो रातें हैं
किस का ग़म, कहाँ का ग़म, सब फ़ुज़ूल बातें हैं।” – अज्ञात
“मुस्कुराहट है हुस्न का ज़ेवर,
मुस्कुराना न भूल जाया करो।” – अब्दुल हमीद अदम
“धूप निकली है बारिशों के ब’अद,
वो अभी रो के मुस्कुराए हैं।” – अंजुम लुधियानवी
“बुझ गई शम्अ की लौ तेरे दुपट्टे से तो क्या,
अपनी मुस्कान से महफ़िल को मुनव्वर कर दे।” – सदा अम्बालवी
“यूँ फूट रही है मुस्कुराहट की किरन,
मंदिर में चराग़ झिलमिलाए जैसे।” – फ़िराक़ गोरखपुरी
मुस्कान का जादू
मनोविज्ञान की मानें तो मुस्कुराने से न सिर्फ तनाव कम होता है, बल्कि यह शरीर में एंडोर्फिन और डोपामिन जैसे ‘हैप्पी हार्मोन’ भी बढ़ाता है। यही वजह है कि मुस्कुराना सेहत और रिश्तों दोनों के लिए फायदेमंद माना जाता है। तो इस World Smile Day 2025 पर अपने करीबियों, दोस्तों और यहां तक कि अजनबियों को भी मुस्कुराने की वजह दीजिए। क्योंकि आपकी एक मुस्कान किसी के लिए उम्मीद की किरण बन सकती है।