उत्तर प्रदेश में मौसम का कहर, मॉनसून ने विदाई से पहले दिखाई ताकत, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने जाते-जाते एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखा दिया है। बीते कुछ दिनों से जारी हल्की बारिश के बीच 3 अक्टूबर को मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस अचानक बदले मौसम से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता जरूरी हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं की आशंका है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है-

बांदा, फतेहपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर

प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में मेघगर्जन, बिजली गिरने और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। लोगों को खुले स्थानों से दूर रहने और सुरक्षित आश्रय में रहने की सलाह दी गई है। येलो अलर्ट वाले प्रमुख जिले हैं-

प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, इटावा, झांसी, ललितपुर सहित अन्य।