KNEWS DESK- नार्वे में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने एक बार फिर देश का नाम दुनिया में रोशन किया। उन्होंने 48 किलोग्राम भार वर्ग में 199 किलोग्राम वजन उठाकर शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस जीत के साथ उन्होंने तीन साल के अंतरराष्ट्रीय पदक के सूखे को भी समाप्त कर दिया।
मीराबाई का यह पदक सिर्फ एक व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि यह दर्शाता है कि वह अब भी वेटलिफ्टिंग की दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में शुमार हैं। चोटों और उतार-चढ़ाव भरे पिछले तीन वर्षों के बाद यह प्रदर्शन उनके संघर्ष, मेहनत और अटूट हौसले की गवाही है।
पदक जीतने के बाद मीराबाई ने कहा “तीन साल बहुत मुश्किल रहे, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। यह पदक मेरे देश और उन सभी लोगों को समर्पित है जिन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा।” उनके इस बयान ने लाखों खेल प्रेमियों को भावुक कर दिया और उनके जज्बे को सलाम किया जा रहा है।
इस पदक के साथ भारत ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कुल 18 पदक पूरे कर लिए हैं- 3 गोल्ड, 10 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज। खास बात यह है कि ये सभी 18 पदक भारतीय महिला वेटलिफ्टर्स ने ही जीते हैं, जो देश में महिला खिलाड़ियों के बढ़ते वर्चस्व और उत्कृष्टता को दर्शाता है।