KNEWS DESK- एशिया कप 2025 की ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब टेस्ट फॉर्मेट की ओर लौट रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला आज से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शुरू हो रहा है। इस मुकाबले के साथ ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होगी, क्योंकि यह पहली बार होगा जब पिछले 15 वर्षों में भारतीय टीम मैदान पर बिना विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के उतरेगी।
आंकड़ों की बात करें तो नवंबर 2010 में आखिरी बार भारत ने घरेलू टेस्ट मैच में इन तीनों खिलाड़ियों के बिना मुकाबला खेला था। उसके बाद से हर घरेलू टेस्ट में इनमें से कोई न कोई दिग्गज टीम का हिस्सा रहा है। लेकिन अब समय बदल चुका है।विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने कुछ महीने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इनकी जगह अब एक नई पीढ़ी को भारतीय टेस्ट क्रिकेट की बागडोर सौंपी गई है।
नए युग की शुरुआत शुभमन गिल की कप्तानी में होगी। उन्हें सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा उपकप्तान की भूमिका में होंगे। टीम में युवा चेहरों की भरमार है, जो अब अपने प्रदर्शन से भारतीय टेस्ट इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने की कोशिश करेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में होंगे ये नए चेहरे
शुभमन गिल (कप्तान)
यशस्वी जायसवाल
साई सुदर्शन / देवदत्त पडिक्कल
केएल राहुल
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
रवींद्र जडेजा (उपकप्तान)
वॉशिंगटन सुंदर / नितीश रेड्डी
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज / प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज की टीम की कमान इस बार रोस्टन चेस संभाल रहे हैं, जबकि जोमेल वार्रिकन उपकप्तान होंगे। टीम में कुछ नए नाम और युवा चेहरे शामिल किए गए हैं जो भारतीय सरजमीं पर चुनौती पेश कर सकते हैं।
टीम में टेगेनारिन चंद्रपॉल और शाई होप जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी शामिल हैं जो भारत के गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।