टाटा मोटर्स ने सितंबर 2025 में बिक्री का बनाया नया रिकॉर्ड, EV और एक्सपोर्ट में जबरदस्त ग्रोथ

KNEWS DESK – टाटा मोटर्स ने सितंबर 2025 में ऑटो इंडस्ट्री में एक नया मील का पत्थर छुआ। फेस्टिव सीजन की बढ़ती डिमांड, गाड़ियों की कीमत पर जीएसटी में कटौती और इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता ने कंपनी की बिक्री को रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा दिया।

पैसेंजर कारों की रिकॉर्ड बिक्री

सितंबर 2025 में टाटा मोटर्स ने कुल 60,907 पैसेंजर गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की इसी अवधि (41,313 यूनिट्स) से 47.4% ज्यादा है। भारत में घरेलू बिक्री 59,667 यूनिट्स रही, जो साल-दर-साल 45.3% की वृद्धि दर्शाती है।

एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल

सिर्फ घरेलू बाजार ही नहीं, बल्कि एक्सपोर्ट में भी टाटा ने शानदार प्रदर्शन किया। सितंबर में 1,240 गाड़ियां विदेशों में भेजी गईं, जो पिछले साल की तुलना में 396% की बढ़ोतरी है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दोगुनी

इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बिक्री में भी टाटा ने शानदार ग्रोथ दर्ज की। सितंबर में 9,191 EV यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 96.4% ज्यादा हैं। अगस्त 2025 के मुकाबले भी बिक्री में 45.3% का उछाल आया था।

तिमाही आंकड़े:
जुलाई-सितंबर 2025 में टाटा मोटर्स ने कुल 1,44,397 पैसेंजर गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 10.4% ज्यादा हैं। इस दौरान 24,855 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकीं, जो 58.9% की बड़ी बढ़ोतरी दर्शाती हैं।

कॉमर्शियल वाहनों में भी बढ़त

पैसेंजर गाड़ियों के साथ-साथ टाटा मोटर्स ने कॉमर्शियल सेगमेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया। सितंबर 2025 में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 35,862 यूनिट्स रही, जो पिछले साल से 19% ज्यादा है।

  • HCV ट्रक: 9,870 यूनिट्स (+6%)
  • ILMCV ट्रक: 6,066 यूनिट्स (+13%)
  • बस और वैन: 3,102 यूनिट्स (स्थिर)
  • SCV कार्गो और पिकअप: 14,110 यूनिट्स (+30%)

तिमाही में कुल 94,681 कॉमर्शियल गाड़ियां बिकीं, जो पिछले साल की 84,281 यूनिट्स से 12% ज्यादा हैं। घरेलू बिक्री 9% बढ़ी, जबकि एक्सपोर्ट में 75% तक का उछाल देखने को मिला।