KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों जबरदस्त ड्रामा और नए ट्विस्ट-टर्न्स के चलते सुर्खियों में है। मेकर्स ने ताजा प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें कैप्टेंसी टास्क को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिला।
कैप्टेंसी टास्क हुआ रद्द
शो से जुड़े फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क बिग बॉस ने अचानक रद्द कर दिया। अनाउंसमेंट में बिग बॉस ने साफ कहा कि टास्क रद्द होने के चलते मौजूदा कैप्टन ही अगले हफ्ते भी घर की कमान संभालेगा। इसका सीधा मतलब है कि फरहाना भट्ट एक बार फिर कैप्टन बन गई हैं। फरहाना इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बन चुकी हैं, जिन्हें लगातार दूसरी बार कैप्टेंसी मिली है।
घरवालों ने बताया ‘फेल कैप्टन’
लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, कैप्टेंसी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे और अशनूर कौर ने फरहाना की कैप्टेंसी को नाकाम बताया। उन्होंने मिलकर फैसला किया कि फरहाना को कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर देना चाहिए। लेकिन बिग बॉस के ट्विस्ट ने सभी का गेम पलट दिया और घरवालों द्वारा फेल मानी गई फरहाना को ही फिर से कैप्टन बना दिया गया।

नॉमिनेशन लिस्ट
इस हफ्ते 8 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं| अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान कादरी शामिल हैं| इनमें से किसी एक सदस्य का सफर इस हफ्ते खत्म होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान किस कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाते हैं।
घरवालों के फैसले को बिग बॉस द्वारा उलट देने से न सिर्फ कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव बढ़ गया है, बल्कि दर्शकों के लिए भी शो और ज्यादा रोमांचक बन गया है। अब देखने वाली बात होगी कि फरहाना अपनी दोबारा मिली कैप्टेंसी को किस तरह संभाल पाती हैं और आने वाले एपिसोड्स में ये ट्विस्ट गेम को किस दिशा में ले जाता है।