एलन मस्क ने रचा इतिहास, 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले पहले व्यक्ति बने

KNEWS DESK- दुनिया के सबसे चर्चित और प्रभावशाली बिजनेसमैन एलन मस्क ने एक नया इतिहास रच दिया है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, मस्क की कुल संपत्ति 500 अरब डॉलर के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गई है। यह उपलब्धि उन्हें दुनिया का पहला ऐसा व्यक्ति बनाती है जिसकी नेटवर्थ इस ऐतिहासिक स्तर पर पहुंची है।

एलन मस्क की नेटवर्थ में ये जबरदस्त उछाल टेस्ला के शेयरों में आई तेजी की वजह से देखने को मिला है। बुधवार को टेस्ला के शेयरों में 3.31% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे इसका भाव $459.46 तक पहुंच गया। कारोबारी सत्र के दौरान यह $462.29 के उच्च स्तर तक गया था।

टेस्ला के शेयरों में इस तेजी का सीधा असर मस्क की नेटवर्थ पर पड़ा। फोर्ब्स के अनुसार बुधवार को उनकी दौलत में 8.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, जिससे उनकी कुल संपत्ति 499.1 अरब डॉलर हो गई।

साल 2020 में एलन मस्क की नेटवर्थ मात्र 25 अरब डॉलर थी। लेकिन सिर्फ 5 सालों में उन्होंने इसे 20 गुना तक बढ़ा दिया है। यह उपलब्धि उन्हें आधुनिक समय का सबसे सफल कारोबारी और निवेशक बनाती है।

एलन मस्क पहले ऐसे शख्स हैं जिन्होंने 300 अरब डॉलर और उसके बाद 400 अरब डॉलर की नेटवर्थ को पार किया था। अब 500 अरब डॉलर की सीमा छूने वाले भी वे पहले इंसान बन गए हैं।

एलन मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन हैं, जिन्होंने हाल ही में 300 अरब डॉलर की नेटवर्थ पार की है। लेकिन मस्क अब इस दौड़ में सबसे आगे निकल चुके हैं।

जानकारों का कहना है कि एलन मस्क की दौलत में अभी और इजाफा हो सकता है क्योंकि टेस्ला के शेयरों में तेजी का रुझान बना हुआ है। 8 अप्रैल को टेस्ला के शेयर $221.86 पर बंद हुए थे, और अब तक इनमें 107% की तेजी आ चुकी है। कंपनी के शेयर 500 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर को भी जल्द ही छू सकते हैं।