KNEWS DESK – देश के सबसे अमीर लोगों की ताज़ा सूची जारी हो चुकी है। M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर भारत के सबसे अमीर शख्स बने हैं। उनके बाद दूसरे पायदान पर गौतम अडानी का नाम है। इस बार की लिस्ट की खासियत यह है कि इसमें कुछ नए नामों ने सबका ध्यान खींच लिया है—जिनमें बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और AI स्टार्टअप Perplexity AI के को-फाउंडर अरविंद श्रीनिवास सबसे अहम हैं।
शाहरुख खान बने अरबपति
हुरुन लिस्ट 2025 में शाहरुख खान की एंट्री बेहद खास मानी जा रही है। लंबे समय से अपनी फिल्मों और बिज़नेस वेंचर्स से बड़ी कमाई करने वाले शाहरुख अब आधिकारिक तौर पर अरबपतियों के क्लब का हिस्सा बन गए हैं। इससे यह साबित होता है कि भारतीय सिनेमा से जुड़े सितारे भी अब ग्लोबल लेवल पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं।
अरविंद श्रीनिवास: भारत के सबसे युवा अरबपति
चेन्नई में जन्मे अरविंद श्रीनिवास (31 वर्ष) इस लिस्ट में शामिल होकर सबसे युवा अरबपति बन गए हैं। IIT मद्रास से बीटेक और एमटेक करने के बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की और OpenAI व Google Brain जैसी बड़ी कंपनियों में काम किया। साल 2022 में उन्होंने Perplexity AI लॉन्च किया, जो एक AI-पावर्ड सर्च इंजन है और गूगल व चैटजीपीटी जैसी कंपनियों की टक्कर में खड़ा है।
आज उनकी कंपनी की वैल्यूएशन 1.15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है और इसे अमेज़न, एनवीडिया और सॉफ्टबैंक जैसे दिग्गजों से निवेश मिला हुआ है। उनकी नेटवर्थ लगभग 21,190 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अरबपतियों की बढ़ती लिस्ट
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, भारत में अब 350 से ज्यादा अरबपति हैं। इनकी संयुक्त संपत्ति 167 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो भारत की कुल GDP का लगभग आधा हिस्सा है।
- मुकेश अंबानी फैमिली – 9.55 लाख करोड़ रुपये (नंबर-1)
- गौतम अडानी फैमिली – 8.15 लाख करोड़ रुपये (नंबर-2)
- रोशनी नदार मल्होत्रा एंड फैमिली – 2.84 लाख करोड़ रुपये (नंबर-3)
युवा उद्यमियों का दबदबा
अरविंद श्रीनिवास अकेले युवा अरबपति नहीं हैं। उनके साथ ही Zepto के को-फाउंडर्स कैवल्य वोहरा (22) और आदित पालीचा (23) ने भी अपनी जगह बनाई है। यह दर्शाता है कि भारत का नया स्टार्टअप इकोसिस्टम दुनिया भर में तेजी से अपनी छाप छोड़ रहा है।