मुजफ्फरनगरः भीषण सड़क हादसा, हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, 6 की मौत, 1 गंभीर

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हरियाणा के करनाल से अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जा रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। तितावी थाना क्षेत्र में उनकी तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार 7 में से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, एक घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे सभी

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के करनाल जिले के फरीदपुर गांव निवासी महेंद्र जुनेजा की कुछ दिन पहले कैंसर से मौत हो गई थी। उनके परिवार ने उनकी अस्थियां हरिद्वार जाकर गंगा में विसर्जित करने का निर्णय लिया था। बुधवार सुबह महेंद्र का बेटा पीयूष, पत्नी मोहनी, दूसरा बेटा हार्दिक, बेटी अंजू, भाई राजेंद्र और भतीजा विक्की कार से हरिद्वार जा रहे थे। कार को शिवा चला रहा था।

सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी कार

सुबह करीब 7 बजे पानीपत-खटीमा हाईवे पर तितावी इलाके में उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक हार्दिक को छोड़कर बाकी सभी लोगों की मौत हो चुकी थी।

ट्रक चालक की तलाश जारी

सूचना पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायल हार्दिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में लापरवाही से ट्रक सड़क किनारे खड़ा मिला है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने घटना पर व्यक्त किया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए।