बिग बॉस 19: फरहाना भट्ट की धमाकेदार कप्तानी, अभिषेक बजाज के साथ छिड़ी जंग

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते घर के अंदर फरहाना भट्ट की कप्तानी ने नया ड्रामा खड़ा कर दिया है। फरहाना जब से कैप्टन बनी हैं, उनका दबंग और बेबाक अंदाज पूरे घर में दिखाई दे रहा है। वह बिना किसी डर के सभी कंटेस्टेंट्स से भिड़ती नजर आ रही हैं।

प्रोमो में दिखा पानी डालने का सीन

शो के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में फरहाना अभिषेक बजाज को नींद से जगाने के लिए पानी डालती दिखाई देती हैं। पानी गिरते ही अभिषेक भड़क उठते हैं और फरहाना के साथ बहस शुरू हो जाती है।

https://www.instagram.com/reel/DPQZomPEV82/

अभिषेक ने फरहाना से नाराज होकर कहा कि पानी डालने की कोई जरूरत नहीं थी। फरहाना ने जवाब दिया कि “मेरी मर्जी है, मैं क्या करूंगी।” इसी बीच अशनूर भी बीच में आ जाती हैं और कहती हैं कि फरहाना पर्सनल चीजें लेकर आ रही हैं। फरहाना ने अशनूर को भी बीच में घसीटते हुए कहा कि “तुम उसकी वॉचमैन बनो।”

फरहाना का डटकर सामना

फरहाना ने घरवालों की ओर इशारा करते हुए कहा, “गलत हूं ना मैं, एक, दो, तीन, चार, पांच… जो करना है कर लो…उखाड़ लो।” अभिषेक ने पलटवार किया कि “मैंने पानी की बाल्टी नहीं मारी तो मेरा नाम अभिषेक बजाज नहीं।” इसके जवाब में फरहाना ने कहा, “मैं किसी से डरती नहीं हूं, याद रख।”

घर में बढ़ा तनाव

इस पानी-स्प्रिंकलिंग सीन के बाद घर का माहौल और गर्म हो गया है। फरहाना की धमाकेदार कप्तानी और उनकी बेबाकी से बाकी कंटेस्टेंट्स भी प्रभावित नजर आ रहे हैं। प्रोमो देखकर ये साफ है कि आने वाले एपिसोड में अभिषेक और फरहाना के बीच नई जंग देखने को मिलेगी।